24-Dec-2025
...


:: बुरहानपुर जिले के बोरीबुजुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में मंगुभाई पटेल ने हितग्राहियों को बांटे हितलाभ :: इंदौर/बुरहानपुर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आह्वान किया है कि सिकल सेल जैसी गंभीर आनुवांशिक बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग अनिवार्य है। बुधवार को बुरहानपुर जिले के ग्राम बोरीबुजुर्ग में सीएम राइज स्कूल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक देश को सिकल सेल मुक्त बनाने का लक्ष्य है। राज्यपाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बुरहानपुर जिला सिकल सेल उपचार के क्षेत्र में प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सिकल सेल पीड़ितों की नियमित जांच और फॉलोअप में कोई कोताही न बरती जाए। इस दौरान उन्होंने जनजातीय संस्कृति के संरक्षण और एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत फलदार पौधे लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। :: हितग्राहियों से सीधा संवाद :: कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने लाड़ली बहना, आवास और उज्ज्वला जैसी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड और टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक अर्चना चिटनिस सहित अन्य जनप्रतिनिधि और लगभग 5 हजार ग्रामीण मौजूद रहे। :: सफलता की कहानी : लाभार्थियों की जुबानी :: कार्यक्रम में हितग्राहियों ने अपनी सफलता के अनुभव साझा कर सभी को प्रेरित किया :- श्रीमती पारली बाई : लाड़ली बहना योजना से मिली राशि से सिलाई मशीन खरीदी, जिससे अब वे आत्मनिर्भर होकर परिवार की मदद कर रही हैं। किसान बनसिंग : रासायनिक खाद को त्याग कर गोबर खाद से जैविक खेती शुरू की, जिससे उनकी आय में वृद्धि और स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025 संलग्न चित्र - राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बुरहानपुर जिले के ग्राम बोरी बुजुर्ग में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।