अलीगढ़(ईएमएस)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में दो नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर एक शिक्षक पर फायरिंग कर दी। इसमें कंप्यूटर शिक्षक राव दानिश की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब दानिश लाइब्रेरी कैंटीन के समीप मौजूद थे। अचानक आए हमलावरों ने उनके सिर में बेहद करीब से गोली मारी और मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस गोलीबारी से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया और आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद छात्रों और अन्य लोगों ने घायल शिक्षक को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हालांकि, चोट इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। राव दानिश वर्ष 2015 से विश्वविद्यालय के स्कूल में सेवाएं दे रहे थे। वह एएमयू के ही पूर्व छात्र थे और अपने छात्र जीवन के दौरान हॉर्स राइडिंग क्लब के कप्तान भी रह चुके थे। उनकी मिलनसार छवि के कारण शिक्षकों और छात्रों के बीच वह काफी लोकप्रिय थे, जिसके चलते इस घटना ने पूरे विश्वविद्यालय समुदाय को गहरे शोक में डाल दिया है। वारदात की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे और उन्होंने पहचान छिपाने के लिए नकाब पहन रखे थे। प्रत्यक्षदर्शियों और सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने बेहद करीब से कई गोलियां दागीं, जिससे दानिश को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। पुलिस अब कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों के आने-जाने के रास्ते और उनकी पहचान का कोई सुराग मिल सके। विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रशासन पुलिस के साथ निरंतर संपर्क में है और दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस रंजिश सहित तमाम पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अब सवाल उठ रहे हैं, जिसके बाद एएमयू प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। वीरेंद्र/ईएमएस/25दिसंबर2025