कोरबा (ईएमएस) कोरबा पुलिस ने लक्ष्मणबन तालाब के पास जुआ खेलने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हैं की कथित आरोपी रामसागरपारा, कोरबा निवासी है। मुखबीर सूचना मिली की लक्ष्मणबन तालाब के पास आम जगह पर कुछ व्यक्ति रूपये पैसे का दाव लगाकर 52 पत्ती तास से काटपत्ती जुआ खेल रहे है, सूचना पर हमराह स्टाफ आर. 529, 882 के साथ रवाना हो मुखबीर के बताये सूचना लक्ष्मणबन तालाब पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की। इस पर पुलिस को आते देखकर कुछ जुवाडियान भाग गये, परंतु मौके पर एक व्यक्ति मिला जिसके फड से 500 रूपये व पास से 230 रूपये व 52 पत्ती तास एक बोरी पट्टी मिली। जिसे गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जुर्म जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।