राज्य
25-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) ऑपरेशन क्लीन के तहत अनुशासनहीनता व लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में इन्दौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने ड्यूटी के दौरान अत्यधिक शराब पी तिलक नगर की एफआरवी में सोते पाए जाने वाले एएसआई रामेश्वर परमार को 5 साल के लिए एएसआई से प्रधान आरक्षक बना दिया। एएसआई परमार के खिलाफ लगातार ड्यूटी पर सोने और साथी कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत आ रही थी जिसकी जांच करवा कमिश्नर ने यह कार्यवाही की हैं। जांच के दौरान यह बात भी सामने आई थी कि एएसआई परमार ड्यूटी के दौरान शराब पीने का व लोगो के साथ अभद्र व्यवहार का आदि है, जिसके कारण वह पूर्व में भी दंडित किया जा चुका है। अब फिर उस पर यह कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के कारण 2029 मे रिटायर हो रहा एएसआई परमार प्रधान आरक्षक पद से ही रिटायर होगा।