कांकेर(ईएमएस)। जिले का प्रभार संभालते ही पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने सख्त और स्पष्ट संदेश दे दिया है। जिले को अपराधमुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ उन्होंने “अपराध मुक्त समाज की ओर एक कदम” नाम से नई और अहम पहल शुरू की है। एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि जिले का कोई भी नागरिक अपराध, अपराधियों, जुआ, सट्टा, गांजा बिक्री या किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना सीधे पुलिस को दे सकता है। इसके लिए उन्होंने अपना व्हाट्सएप नंबर 9479155125 सार्वजनिक किया है। उन्होंने साफ किया कि यह मोबाइल नंबर स्वयं उनके पास रहेगा और हर सूचना पर वे व्यक्तिगत रूप से कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यदि किसी सूचना के आधार पर बड़ा अपराध रोका जाता है या कोई बड़ा अपराधी पकड़ा जाता है, तो सूचनाकर्ता को इनाम भी दिया जाएगा। एसपी राखेचा ने कहा कि अक्सर एक ही मामला थाना, एसडीओपी और एसपी कार्यालय तक पहुंच जाता है, जिससे अनावश्यक देरी होती है। अब पूरा प्रयास रहेगा कि थाना स्तर के मामलों का निपटारा वहीं हो, ताकि पुलिसिंग और अधिक प्रभावी और जवाबदेह बने। नक्सल मुद्दे पर एसपी ने कहा कि जिले में जो कुछ नक्सली शेष बचे हैं, उनके खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही उन्हें सरेंडर के लिए प्रेरित किया जाएगा। लक्ष्य है कि 31 मार्च 2026 की डेडलाइन से पहले कांकेर जिले को नक्सल मुक्त किया जाए। जिले में बढ़ती नशाखोरी पर सख्त रुख अपनाते हुए एसपी ने कहा कि नशे पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा, खासकर सूखा नशा की बढ़ती प्रवृत्ति पर। उन्होंने दावा किया कि एक महीने के भीतर इसके ठोस नतीजे नजर आने लगेंगे। आईपीएस निखिल अशोक कुमार राखेचा 2019 बैच के अधिकारी हैं और मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी हैं। प्रशिक्षण के बाद वे महासमुंद में प्रशिक्षु आईपीएस रहे। इसके बाद बसना थाना प्रभारी, भिलाई नगर में सीएसपी, नारायणपुर में एडिशनल एसपी, सुकमा में एएसपी (नक्सल ऑपरेशन) और गरियाबंद एसपी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वे कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक हैं। उनका विवाह 2019 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी नम्रता जैन से हुआ है।