राज्य
25-Dec-2025
...


महासमुंद(ईएमएस)। जिले के चिवराकुटा क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे गैस सिलेंडर रिफिलिंग कारोबार का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सरायपाली एसडीएम अनुपमा आनंद के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में छह कैप्सूल ट्रक, सैकड़ों गैस सिलेंडर और रिफिलिंग में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार एसडीएम अनुपमा आनंद अपनी टीम के साथ बीती रात अवैध धान परिवहन की जांच के लिए निरीक्षण पर थीं। इसी दौरान ग्राम चिवराकुटा के पास जंगल मार्ग से गुजरता एक इंडेन गैस का कैप्सूल ट्रक संदिग्ध अवस्था में नजर आया। संदेह होने पर प्रशासनिक टीम ने ट्रक का पीछा किया, जिससे मामला उजागर हुआ। टीम जब राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे एक गोदाम तक पहुंची, तो वहां छह कैप्सूल ट्रकों से घरेलू गैस सिलेंडरों में अवैध रिफिलिंग की जा रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह पूरा कारोबार बिना किसी वैध अनुमति और सुरक्षा मानकों के संचालित किया जा रहा था। प्रशासन के अनुसार मौके पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिससे आसपास के ग्रामीण इलाकों, पशुधन और वन क्षेत्र के लिए किसी भी समय बड़े हादसे का खतरा बना हुआ था। सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले में आसपास की किसी गैस एजेंसी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। फिलहाल प्रशासन यह जांच कर रहा है कि जिस भूमि पर अवैध रिफिलिंग हो रही थी वह किसके नाम पर दर्ज है और इस खतरनाक कारोबार का संचालन कौन कर रहा था। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)25 दिसम्बर 2025