गुना (ईएमएस)| जिले के पुलिसकर्मियों के लिए नया साल खुशियों की नई सौगात लेकर आने वाला है। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने एक बेहद संवेदनशील फैसला लेते हुए जिले के पुलिस बल के लिए नए अवकाश नियम जारी किए हैं। अक्सर कठिन ड्यूटी और काम के दबाव के कारण पुलिसकर्मी अपने परिवार के विशेष अवसरों में शामिल नहीं हो पाते थे, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता था। इसी पुलिस कल्याण को केंद्र में रखते हुए एसपी ने आदेश दिया है कि अब पुलिसकर्मी अपने स्वयं के जन्मदिन, जीवनसाथी के जन्मदिन, बच्चों के जन्मदिन और अपनी शादी की सालगिरह पर एक दिन का अनिवार्य आकस्मिक अवकाश ले सकेंगे। यह आदेश 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा, जिससे जवान अपने परिवार के साथ यादगार पल साझा कर सकेंगे। खुशियों के साथ ही एसपी ने विषम परिस्थितियों में भी अपने मातहतों का साथ देने का संकल्प दोहराया है। आदेश के अनुसार, यदि किसी पुलिसकर्मी के परिवार में किसी घनिष्ठ परिजन का देहांत होता है, तो इसे अत्यंत संवेदनशील विषय मानकर बिना किसी कागजी देरी के तत्काल अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। थानों और कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी कर्मचारियों की जन्मतिथि और विवाह वर्षगांठ का एक कैलेंडर संधारित करें ताकि छुट्टियों की स्वीकृति में कोई बाधा न आए। एसपी अंकित सोनी के इस मानवीय कदम की पूरे विभाग में सराहना हो रही है, क्योंकि इससे न केवल जवानों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि पुलिस और उनके परिवारों के बीच रिश्तों की डोर भी मजबूत होगी।-सीताराम नाटानी