क्षेत्रीय
25-Dec-2025
...


परिजनो का आरोप- लिवइन पार्टनर के शादी से इंकार पर थी तनाव में भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलाके में रहने वाली निजी हॉस्पिट की नर्स ने आत्महत्या करने के लिये एनेस्थीसिया का ओवरडोज ले लिया जिसकी गुरुवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि मृतका युवती जेके हॉस्पिटल में नर्स की नौकरी करती थी, और बीते करीब चार साल से रूपेश साहू नामक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी। बुधवार रात को ओवरडोज लेने के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर लिव इन पार्टनर ने बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिये जेके हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया था। वहीं मामले में युवती के परिवार वालो का आरोप है, कि युवक ने उसके साथ शादी से इनकार कर दिया था, जिसके बाद से ही वह मानसिक तनाव में थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका मेघा यादव (30) पिता मयाराम यादव, जेके हॉस्पिटल के पास किराए के कमरे में रहती थी। बुधवार रात रूपेश साहू नाम का युवक उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुचां और खुद को उसका परिचित बताकर भर्ती कराने के बाद चला गया। युवती की मौत के बाद अस्पताल से मिली सूचना र पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतका के कमरे से एफएसएल टीम ने कुछ मेडिकल सामग्री जब्त की है, जिसकी जांच की जा रही है। सूचना मिलने पर पहुचें युवती के परिवार वालो का कहना है, कि मेघा की रूपेश साहू नामक युवक से नजदीकियां थी, और दोनों करीब चार साल से साथ रह रहे थे। परिवार को इस उनके रिश्ते की जानकारी थी, करीब छह महीने पहले रूपेश ने शादी को लेकर परिवार से बात की थी, वह शादी के लिए भी तैयार थे। परिजनो का आरोप है कि इसके बाद बीते चार महीनों से रुपेश ने शादी करने से इंकार करना शुरू कर दिया था। मेघा ने उसे मनाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह लगातार मना करता रहा और बीते एक महीने से उसने दुरियॉ बनाते हुए बातचीत करना भी कम कर दिया था। इस कारण मेघा मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी थी। उसने इसकी जानकारी अपने भाई-बहन को दी थी। आत्महत्या से पले मेघा ने अपने भांजे से फोन पर बातचीत की थी। उस समय वह सामान्य थी। बाद में रात को रूपेश ने मेघा के फोन से कॉल कर परिवार वालो को अस्पताल में भर्ती कराने की जानकारी दी। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो मेघा भर्ती मिली लेकिन रूपेश वहॉ से जा चुका था, संपर्क करने पर उसका मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है। पुलिस का कहना है, की जॉच के लिये मृतका का फोन जप्त किया गया है, वहीं पीएम रिर्पोट आने के बाद परिजनो के डिटले बयान दर्ज किये जायेगें जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 25 दिसंबर