क्षेत्रीय
25-Dec-2025
...


गुना (ईएमएस)| जिला प्रेस क्लब और डाक विभाग ने सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गुना के पत्रकारिता जगत को सुरक्षा का बड़ा उपहार दिया है। प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा के विशेष प्रयासों से जिले के 231 पत्रकारों और हॉकर्स साथियों को डाक विभाग की 15 लाख रुपये वाली समूह दुर्घटना बीमा पॉलिसी से जोड़ा गया है। इस उपलब्धि पर अधीक्षक डाकघर गुना संभाग ओ.पी. चतुर्वेदी ने बताया कि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अंत्योदय स्वप्न को साकार करते हुए यह नवाचार किया गया है। मात्र 1 रुपये प्रतिदिन से भी कम के प्रीमियम पर उपलब्ध इस बीमा योजना के माध्यम से पत्रकारों और उनके परिवारों को भविष्य के लिए एक मजबूत आर्थिक आधार मिला है। इस सराहनीय पहल की सराहना करते हुए डाक विभाग के अधीक्षक ओ.पी. चतुर्वेदी ने पत्रकार भवन पहुंचकर अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा का सम्मान किया। उन्होंने श्री लोढ़ा को उनकी फोटो वाला माय स्टाम्प (डाक टिकट) भेंट कर उनकी दूरगामी सोच की प्रशंसा की। पूरे मध्य प्रदेश में यह पहला ऐसा उदाहरण है, जहाँ किसी एक व्यक्ति की पहल पर इतनी बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों का बीमा कराया गया है। इस अवसर पर श्री लोढ़ा ने इस सफलता का श्रेय पूरी टीम और डाक विभाग को देते हुए कहा कि लोकतंत्र के प्रहरी पत्रकारों और वितरकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रेस क्लब की प्राथमिकता है। यह बीमा योजना न केवल उनके जीवन को सुरक्षित करेगी, बल्कि किसी भी अनहोनी की स्थिति में उनके परिजनों के लिए एक बड़ा सहारा बनेगी। सीताराम नाटानी, 25.12.2025