पुलिस ने चोरी के जेवर खरीदने और बेचने के आरोपी पवन गोस्वामी एवं सुरेश लालवानी गहना ज्वेलर्स को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था आरोपी के कब्जे से 4.50 लाख कीमत के सोने के आभूषण व 10 हजार रुपये नकदी किए बरामद गुना(ईएमएस) सीएसपी गुना श्रीमती प्रियंका मिश्रा के निर्देशन में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान और उनकी टीम द्वारा ज्वैलर्स की एक दुकान से चोरी के मामले में सक्रियता से कार्यवाही करते हुए प्रकरण में फरार चल रहे अंतिम आरोपी को गिरफ्तार कर जिससे करीब 4.50 लाख कीमत के आभूषण एवं 10 हजार रुपये नकदी बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है । 06 दिसंबर को फरियादी संतोष सोनी निवासी सराफा बाजार गुना के द्वारा गुना कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया था कि सराफा बाजार में उसकी ज्वैलर्स की दुकान है । 11 नवम्बर 2025 को चैक करने पर दुकान में कुछ आभूषण कम मिले, जिससे उसके द्वारा दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों पर नजर रखना शुरू किया और एक दिन उसने अपने कर्मचारी पवन गोस्वामी एवं उमेश जोगी को चोरी करते पकड़ लिया गया । उस बक्त उनके द्वारा मांफी मांगते हुए आभूषणों के पैसे देने का बोलने पर पूर्व में उसके द्वारा पुलिस को चोरी की रिपोर्ट नहीं की गई थी, लेकिन उन दोंनों के द्वारा अभी पैसे देने से मना कर दिया है । दोंनो के द्वारा दुकान से अलग-अलग दिनों में लगभग 15 लाख रूपये कीमत के जेबर चोरी किए गए हैं । जिसकी रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में आरोपीगण पवन गोस्वामी एवं उमेश जोगी के विरुद्ध अप.क्र. 652/25 धारा 303(2) बीएनएस इजाफा धारा 317(2), 338 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। कोतवाली थाना पुलिस द्वारा चोरी के उक्त प्रकरण में दो आरोपियों पवन गोस्वामी एवं सुरेश लालवानी गहना ज्वेलर्स को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में तत्परता से कार्यवाही हेतु दिए जा रहे निर्देशों के तहत गुना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के उपरोक्त प्रकरण में सक्रियता से कार्यवाही करते हुए चोरी की बारदात को अंजाम देने वाले फरार शेष व अंतिम आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई और इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र एवं विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद लेकर जिनकी तलाश में सघन दविशें दी गईं, जिसके परिणाम स्वरूप बीते रोज आरोपी उमेश पुत्र बैजनाथ जोगी उम्र 22 साल निवासी ग्राम लखेरी जिला अशोकनगर हाल पुरानी छावनी जिला गुना को गिरफ्तार कर जिससे सोने की एक अंगूठी, सोने के दो कान के झाले, दो सोने के कान के बाले, सोने का एक गोलाकार टुकडा कुल कीमती करीब 4.50 लाख रूपये के आभूषण एवं 10 हजार रुपये नकदी जप्त किए गए । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है । गुना कोतवाली पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, सउनि अमर सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक रमेश गुर्जर, प्रधान आरक्षक दीपक तोमर, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सीताराम नाटानी, ईएमएस , 25.12.2025