- वारदात के बाद चोरों ने फ्रिज में रखा बासी खाना खाया - परिवार गया था बाहर कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरपारा कोहड़िया की बाबाडेरा बस्ती में चोरी की घटना घटित हुई हैं। चोरों ने एक सूने मकान की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लगभग 1 लाख रुपए नकद सहित सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं, चोरी के बाद चोर फ्रिज में रखा बासी खाना भी खाया। मकान मालिक ने इसकी शिकायत सीएसईबी चौकी पुलिस से की है। जानकारी के अनुसार, संजय केवट नामक व्यक्ति के घर में यह चोरी हुई है। संजय केवट अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जांजगीर-चांपा में एक पारिवारिक समारोह में गए हुए थे। जब वे वापस लौटे और घर का ताला खोला, तो उन्होंने सारा सामान बिखरा हुआ पाया, जिसके बाद उन्हें चोरी का संदेह हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोर घर के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कुछ पेटी और अन्य सामान घर के बाहर फेंक कर भाग गए थे। मकान मालिक संजय केवट ने बताया कि वह चौपाटी में फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने अलमारी में 1 लाख रुपए नकद रखे थे, जिसे चोर सोने-चांदी के जेवरात के साथ ले गए। कुल मिलाकर लगभग ढाई लाख रुपये की चोरी हुई है। सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि मकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा की आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरों ने चोरी के बाद घर में रखे कुछ सामान को बाड़ी में फेंक दिया था। इतना ही नहीं, वे फ्रिज में रखा बासी खाना भी खाकर फरार हुए। पुलिस इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों की भी तलाश कर रही है।