क्षेत्रीय
25-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को शुद्ध, सफल और पारदर्शी बनाने के लिए एवं इस अभियान के तहत नागरिकों की परेशानियों को दूर करने के लिए कांग्रेस अभिभाषकों को विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।  शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने बताया कि यह कदम लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। मतदाता सूची में कोई भी त्रुटि या असंगति लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करती है। कांग्रेस हमेशा से पारदर्शिता और जनहित की पक्षधर रही है। हमारा यह अभियान न केवल एसआईआर कार्य को सफल बनाएगा, बल्कि आम नागरिकों की परेशानियों को भी दूर करेगा। जिन अभिभाषको केा जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें:- 15 ग्वालियर विधानसभा में एड. विनय मिश्रा, 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा में एड. चैन सिंह राजपूत, 17 दक्षिण विधानसभा में एड. असलम खान को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है, इसके साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 में एड. के.आर. सोनी, एड. राहुल पराशर,  ब्लॉक क्र. 2 में एड. ब्रहमा कुलश्रेष्ठ, एड. शिवा तोमर, ब्लॉक क्र. 3 में एड. अर्जुन चंदेल, एड. जीतू चौहान, ब्लॉक क्र. 4 में एड. लाल सिंह कुशवाह, एड. आकाश वर्मा, ब्लॉक क्र. 5 में एड.हरिओम सिंह राजावत, एड. प्रमोद सूर्यवंशी,  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इंदरगंज में एड. दिनेश पराशर, एड. राजा यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरार में एड. पूरन सिंह राणा, एड. डी.आर. माहौर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थाठीपुर में एड. सौरभ पाराशर, एड. परवेज बेग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोला का मंदिर में एड. शिवेंद्र राजावत, एड. संतोष तोमर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मेला ग्राउंड में एड. शोभाराम माहोर, एड. अरविंद मंगल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोल पहाड़िया में एड. अर्जुन कुशवाहा, एड. विनोद शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राम मंदिर में एड. पिंटू शाक्यवार, एड. भारत भूषण बाथम, एड. अप्पू तोमर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हेमू कालानी में एड. आशोक राठौर, एड. श्याम रजक, एड. मनोज धनतोलिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी माधौगंज में एड. विकास शर्मा, एड. राजू मिश्रा, एड. गौरव घनधौरिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कम्पू में एड. संजय सेंगर, एड. इलियास खान, एड. मायाराम लोधी आदि को प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। ...............................................................................................................   शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी, ग्वालियरश्रीमंत माधवराव सिंधिया कांग्रेस भवन, शिन्दे की छावनी, लष्कर, ग्वालियर (म.प्र.)दूरभाष नंबर: 0751-2424978 *एसआईआर अभियान की शुद्धता, सफलता एवं नागरिकों की परेशानी को दूर करने के लिए कांग्रेस  ने अभिभाषको को विधानसभा एवं ब्लॉकवार प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी: सुरेन्द्र यादव* ग्वालियर 25 दिसंबर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को शुद्ध, सफल और पारदर्शी बनाने के लिए एवं इस अभियान के तहत नागरिकों की परेशानियों को दूर करने के लिए कांग्रेस अभिभाषकों को विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।  शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र यादव ने बताया कि यह कदम लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। मतदाता सूची में कोई भी त्रुटि या असंगति लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करती है। कांग्रेस हमेशा से पारदर्शिता और जनहित की पक्षधर रही है। हमारा यह अभियान न केवल एसआईआर कार्य को सफल बनाएगा, बल्कि आम नागरिकों की परेशानियों को भी दूर करेगा। जिन अभिभाषको केा जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें:- 15 ग्वालियर विधानसभा में एड. विनय मिश्रा, 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा में एड. चैन सिंह राजपूत, 17 दक्षिण विधानसभा में एड. असलम खान को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है, इसके साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 में एड. के.आर. सोनी, एड. राहुल पराशर,  ब्लॉक क्र. 2 में एड. ब्रहमा कुलश्रेष्ठ, एड. शिवा तोमर, ब्लॉक क्र. 3 में एड. अर्जुन चंदेल, एड. जीतू चौहान, ब्लॉक क्र. 4 में एड. लाल सिंह कुशवाह, एड. आकाश वर्मा, ब्लॉक क्र. 5 में एड.हरिओम सिंह राजावत, एड. प्रमोद सूर्यवंशी,  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इंदरगंज में एड. दिनेश पराशर, एड. राजा यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरार में एड. पूरन सिंह राणा, एड. डी.आर. माहौर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थाठीपुर में एड. सौरभ पाराशर, एड. परवेज बेग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोला का मंदिर में एड. शिवेंद्र राजावत, एड. संतोष तोमर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मेला ग्राउंड में एड. शोभाराम माहोर, एड. अरविंद मंगल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोल पहाड़िया में एड. अर्जुन कुशवाहा, एड. विनोद शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राम मंदिर में एड. पिंटू शाक्यवार, एड. भारत भूषण बाथम, एड. अप्पू तोमर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हेमू कालानी में एड. आशोक राठौर, एड. श्याम रजक, एड. मनोज धनतोलिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी माधौगंज में एड. विकास शर्मा, एड. राजू मिश्रा, एड. गौरव घनधौरिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कम्पू में एड. संजय सेंगर, एड. इलियास खान, एड. मायाराम लोधी आदि को प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।