क्षेत्रीय
25-Dec-2025
...


रायसेन। गैरतगंज तहसील मुख्यालय के श्री राम बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमेंआरएसएस के विभाग प्रचारक मुख्य वक्ता राजेंद्र खोल जी ने कहा कि हिंदू संस्कृति प्राचीन शाश्वत और सनातन है ।उन्होंने वसुदेव कुटुंबकम और सर्वे भवंतु सुखिन की भावना से मानवता को जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में हिंदू समाज एकजुट था। लेकिन जातियां वर्गों भाषाओं और रूढ़ियों में बंटने के कारण भारत देश को 100 वर्षों तक गुलामी झेलनी पड़ी। उन्होंने समाज को फिर से संतो और महापुरुषों के आध्यात्मिक विचारों को आत्मसात कर एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंनेआगे कहा कि समाज तभी एकजुट हो सकता है जब हम सभी अपने छुपे आत्म तत्व को जानेंगे ।उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने हनुमान को और कृष्ण अर्जुन को इसी आत्मज्ञान से अवगत कराया था ।उन्होंने जोर दिया कि इस ज्ञान से सभी भेदभाव समाप्त होंगे। हम देश धर्म समाज की सेवा के लिए एक साथ खड़े हो सकेंगे।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति का ध्वज भारत देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फहराकर भारत देश को पुनः विश्व गुरु बनाने का प्रयास कर रहे हैं। गैरतगंज की श्री राम बस्ती में श्री राम मानस भवन प्रांगण में यह हिंदू सम्मेलन संपन्न हुआ है। ज्ञात होगी 20 दिसंबर से 20 जनवरी के मध्य पुर मध्य भारत प्रांत में सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जाना है। गुरुवार को गायतगंज में हुए हिंदू सम्मेलन में माता बहने और बड़ी संख्या में युवा बुजुर्ग और बड़े शामिल हुए। kishor verma ems raisen