रायसेन। गुरुवार को बारला रायसेन में गुरुवार 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और सांची विधानसभा क्षेत्र के लड़ने नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने और उनके समर्थकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन की खुशी में जोरदार आतिशबाजी की गई और मिठाई वितरित कर खुशी का इजहार किया गया। उनके समर्थकों ने अपने प्रिय नेता डॉ शेजवार का फूलमालाओं से अभूतपूर्व स्वागत करते हुए बधाई दी गईं। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ शेजवार को बधाई देने का सिलसिला सुबह से शुरू हुआ जो देर शाम तक अनवरत चलता रहा। कुछ भाजपा नेताओं कार्यकर्ता और उनके समर्थकों द्वारा डॉ शेजवार से केक कटवा कर जन्मदिन की खुशी मनाई। इसके पूर्व गुरुवार को सुबह डॉ शेजवार उनकी धर्मपत्नी समाजसेवीका डॉ किरण शेजवार के साथ महाबली पंचमुखी हनुमान मंदिर गोपालपुर पहुंचे यहां दरबार में मत्था टेक पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके जन्मदिन पर दिया संदेश.... भाजपा के डॉ गौरी शंकर ने सैजवार उनके जन्मदिन पर भाजपा के निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया कि पार्टी की विचारधारा सिद्धांत रीति नीति को हमेशा आगे बढ़ाएं और देश की सीमाओं की रक्षा और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य आखिर तक करते रहें। यही सच्ची राष्ट्र भक्ति भी है। भाजपा में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता पार्टी के शीर्ष नेता को यदि जरूरत पड़ती है तो मेरी सेवाएं भी लेती है और मुझसे जुड़े निष्ठावान और समर्पित भाजपा कार्यकर्ता की चाहत रहती है कि चाहे कोई भी उलझन भरा मामला हो वह मेरी मदद जरूर ले सकते हैं और मैं उनकी सेवा मदद के लिए जीवन की आखिरी सांस तक जनसेवा करता रहूंगा। बधाई एवं शुभकामनाएं देने पहुंचे पूर्व मंत्री विधायक और भाजपा के संगठन के नेता ..... डॉ शेजवार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक और पूर्व भाजपा के संगठन के नेता, प्रशासनिक अधिकारियों का दल बारला हाउस पहुंचकर उनका फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई एवं दी शुभकामनाएं। इस मौके पर नर्मदा पुरम के पूर्व मंत्री विधायक डॉ सीता शरण शर्मा ने भी बारला हाउस पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। युवा नेता मुदित शेजवार को भी भाजपाइयों ने पहनाई फूलमालाएं... बारला में इस हंसी खुशी जश्न भरे माहौल में भाजपा नेताओं युवा कार्यकर्ताओं द्वारा युवा नेता मुदित शेजवार का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सांची विस क्षेत्र की मौजूदा राजनीति से अवगत कराया। kishor verma ems raisen