क्षेत्रीय
25-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025 को लेकर ग्वालियर दौरे के कार्यक्रम पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ग्वालियर की भोली-भाली जनता को झूठे सपने दिखाने की आदत छोड़े। पहले शहर को साफ-सुथरी सड़कें, मजबूत कानून-व्यवस्था और सुगम यातायात जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएं। भाजपा राज में ग्वालियर की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है। अगर शहर की बुनियाद ही लड़खड़ा रही है, तो ग्रोथ समिट का यह नाटक किस काम का? कौन सा उद्योगपति या व्यापारी ऐसी जगह निवेश करेगा जहां जान-माल का कोई भरोसा नहीं? भाजपा अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025 के नाम का यह इवेंट बंद करे, पहले शहर की जनता को उसकी मूलभूत सुविधांए दिलाएं।  शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि ग्वालियर की सड़कों की स्थिति किसी से छिपी नहीं। गड्डों में सड़कें या सड़कों में गड्डे पता ही नहीं चलता! इन टूटी-फूटी सड़कों से वाहन गुजरते ही धूल का गुबार उठ जाता है, सामने कुछ दिखाई ही नहीं देता। रोजाना इन गड्डों की वजह से गिरकर राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। हाल ही में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब गड्डे में फंसकर अनियंत्रित डंपर घर के बाहर बैठे बुजुर्ग पर गिर पड़ा और उनकी जान चली गई। ऐसी सड़कों पर ग्रोथ समिट? कौनसा उद्योगपती, व्यापारी एैसे शहर में अपना उद्योग व्यापार लाएगा जहां का आवागमन ही इतनी लचर हालात में हो, भाजपा सरकार पहले तो सड़कें ठीक करो, फिर अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट करें। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने आगे कहा कि पर कहा कि ग्वालियर में अपराधियों का राज कायम है। लॉ एंड ऑर्डर का कही अता पता नहीं है, शहर में व्यापारियों पर हमले और लूटपाट आम हो गई है। दुकानदार डर के साए में जी रहे हैं। भाजपा सरकार सो रही है, पुलिस नाकाम साबित हो रही है। पहले कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाओ, फिर समिट की बात करो! शहर की यातायात व्यवस्था तो पूरी तरह चरमरा गई है। भाजपा के पास शहर को जाम मुक्त बनाने का कोई प्लान ही नहीं। कोई भी वाहन कहीं भी आकर ट्रैफिक जाम कर देता है। रेत माफिया सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर देते हैं, रेत डंप कर देते हैं जिससे कई हादसे हो चुके हैं और बेकसूर लोग जान गंवा चुके हैं। ऐसी अव्यवस्था में समिट कैसे सफल होगी? जनता पूछ रही है कहां है वह सुधार जो वादों में किया गया था? शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने आगे कहा कि ग्वालियर के साथ भाजपा ने हमेशा से ही सौतेले व्यवहार किया है, स्मार्ट सिटी, मेट्रो बनाने के नाम पर योजनाएं इंदौर-भोपाल को मिलीं, लेकिन ग्वालियर की जनता को हमेशा सपना दिखया गया, मध्य प्रदेश में भाजपा ने कई इन्वेस्टर मीट कीं, लेकिन ग्वालियर के हिस्से में कुछ नहीं आया। वर्तमान मुख्यमंत्री ने खुद मंच से कहा कि ग्वालियर-चंबल में बंदूकें ज्यादा हैं, यहां पैर छूकर गोली मार देते हैं। ऐसे बयान सुनकर कौन उद्योगपति या व्यापारी यहां आएगा? यह तो निवेश भगाने का काम है! भाजपा राज में चारों तरफ तानाशाही का बोलबाला है। लोकतंत्र नाम का कुछ बचा ही नहीं। विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है, जनता के सवालों का जवाब नहीं दिया जाता। भाजपा सरकार झूठे सपने दिखाना बंद करे। ग्वालियर को पहले मूलभूत सुविधाएं, सड़कें, कानून-व्यवस्था, सुगम यातायात दें। अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025 का यह दिखावे का ईवेंट बंद करें।