क्षेत्रीय
25-Dec-2025


जामताड़ा(ईएमएस)।ग्रामीण क्षेत्र के आवागमन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जरूरत के अनुसार सड़क तथा पुल पुलिया का निर्माण हो रहा है। इसी कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सिंदूरकुनिया एवं सकजोड़िया गांव के बीच नदी पर बने उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि बरसात में पुल टूट जाने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। इसलिए पुल का शिलान्यास किया गया है और समय सीमा पर इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना ग्रामीण आवागमन को सुगम बनाएगी और शिक्षा स्वास्थ्य कृषि तथा व्यापार के क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं खुलेगी। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से पुल निर्माण की मांग की थी जिसका शिलान्यास किया गया है। कर्मवीर सिंह/25दिसंबर/25