पुलिस, राजस्व और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही मौके पर 5.60 लाख कीमत का 5,600 लीटर लहान किया नष्ट, साथ ही 24 हजार रुपये कीमत की 121 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्त गुना (ईएमएस)| गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के द्वारा जिले में नशे पर अंकुश लगाये जाने हेतु विभिन्न नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त नशा माफियाओं, तस्करों, कारोबारियों पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा रहा है । निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में नशा माफियाओं पर एक अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीएम चाचौडा श्री रवि मालवीय तथा एसडीओपी चांचौड़ा श्री मनोज कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस, राजस्व तथा आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा द्वारा आज सुबह जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में कंजर डेरों पर दबिश देकर अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है । चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में कंजर डेरों पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब बनाये जाने की सूचना पर आज दिनांक 25 दिसंबर 2025 को पुलिस, राजस्व एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा दबिश दी गई । इस दौरान कंजर डेरों पर दबिश की भनक लगते ही अवैध शराब बनाने वाले लोग वहां से भाग निकले । लेकिन इस दौरान टीमों को ऊपरी एवं निचले डेरों के आसपास बड़े-बड़े ड्रमों एवं टंकियों में शराब बनाने के लिये तैयार किया गया करीबन 5,600 लीटर लहान एवं हाथभट्टी पर तैयार की हुई 121 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद हुई । मौके से बरामद लहान कीमती करीबन 5.60 लाख का मौके पर ही विधिवत नष्टीकरण किया गया । इसके साथ ही अवैध शराब निर्माण में उपयोगी अन्य सामग्रियों भट्टी, हौज आदि को भी नष्ट किया गया तथा बरामद 121 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती 24 हजार रूपये को विधिवत जप्त कर शराब के इस अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(i)(ए), 34(i)(एफ), 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं । अवैध शराब के विरुद्ध इस कार्यवाही में तहसीलदार श्री मयंक खमरिया, आबकारी अधिकारी श्री दीपक करोसिया, चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज मेहरा, नायब तहसीलदार श्री कुलदीप जादौन, बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजयप्रताप सिंह सहित पुलिस, राजस्व एवं आवकारी विभाग की टीमों की सराहनीय भूमिका रही है ।।-सीताराम नाटानी