बड़वानी (ईएमएस)। दिनांक 23.12.2025 को कस्बा राजपुर–पलसूद रोड पर घटित लूट की गंभीर घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया तथा थाना राजपुर प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। घटना का संक्षिप्त विवरण : दिनांक 23.12.2025 को फरियादी मोहनलाल पिता गिरीराज अग्रवाल, निवासी पलसूद रोड, राजपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके घर में उसकी बहू अकेली थी। इसी दौरान घर के पीछे के दरवाजे से दो अज्ञात व्यक्तियों ने प्रवेश कर कपड़े से उसका मुंह दबाया, चाकू दिखाकर डराया एवं घर की तिजोरी की चाबी लेकर नकद ₹2,00,000/- तथा कुछ सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 785/25, धारा 332(b), 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर द्वारा थाना राजपुर प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया एवं थाना स्टाफ के साथ घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीड़ित एवं साक्षियों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई तथा अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी के स्पष्ट निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना गहनता से की जा रही है एवं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। *सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल का संबोधन* समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरक नेतृत्व में देशभर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ है।इसी क्रम में बड़वानी जिला पंजीयन में मध्यप्रदेश में प्रथम तथा देश में आठवां स्थान प्राप्त कर गौरवशाली उपलब्धि हासिल करने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि दो माह तक चले इस महोत्सव में 55 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता की, जिसमें पारंपरिक खेलों सहित कुल 23 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनका आज पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। श्री पटेल ने कहा कि खेल महोत्सव में प्रतिभागी खिलाड़ियों का जोश, अनुशासन और समर्पण खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सांसद खेल महोत्सव युवाओं में “फिट इंडिया – विकसित भारत” के संकल्प को सशक्त करने की दिशा में एक प्रभावी पहल सिद्ध हो रहा है। रोमांचक प्रतिस्पर्धाओं के पश्चात विजेता–उपविजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता पुरस्कार विवरण लॉन टेनिस (महिला – व्यक्तिगत) उपविजेता: सुश्री श्रेया नायर – ₹21,000 विजेता: सुश्री न्यासा पाटीदार – ₹11,000 लॉन टेनिस (पुरुष – व्यक्तिगत) उपविजेता: श्री रोहित रावत – ₹21,000 विजेता: श्री पिंटू आर्य – ₹11,000 तीरंदाजी (महिला – व्यक्तिगत) प्रथम: सुश्री गरिमा सोलंकी – ₹21,000 द्वितीय: सुश्री रीमा रावत – ₹11,000 तृतीय: हंसिका जाधव – ₹5,100 पंजा कुश्ती (पुरुष – व्यक्तिगत) प्रथम: श्री मनोज पटेल – ₹21,000 द्वितीय: श्री लोकेंद्र आर्य – ₹11,000 तृतीय: श्री मिनेश सोलंकी – ₹5,100 बैडमिंटन (पुरुष – व्यक्तिगत) विजेता: श्री संयम गुप्ता – ₹21,000 उपविजेता: श्री ऋषभ राठौड़ – ₹11,000 टीम प्रतियोगिताएं गिल्ली डंडा (महिला) विजेता: शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, पानसेमल – ₹31,000 उपविजेता: EMRS नरावला, राजपुर – ₹21,000 गिल्ली डंडा (पुरुष) विजेता: जय भिलट देव, ओझर – ₹31,000 उपविजेता: आदिवासी बालक छात्रावास, भवती – ₹21,000 वॉलीबॉल (पुरुष) विजेता: यूनाइटेड वॉलीबॉल, सेंधवा – ₹51,000 उपविजेता: लॉयंस क्लब, सेंधवा – ₹31,000 खो-खो (महिला) विजेता: EMRS पानसेमल, बड़वानी – ₹51,000 उपविजेता: शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, मडगांव सेंधवा – ₹31,000 खो-खो (पुरुष) विजेता: आदर्श खो-खो क्लब, सेंधवा – ₹51,000 उपविजेता: पीजी कॉलेज, बड़वानी – ₹31,000 फुटबॉल (महिला) विजेता: बड़वानी फुटबॉल क्लब, बड़वानी – ₹71,000 उपविजेता: साकेत इंटरनेशनल स्कूल, अंजड़ – ₹51,000 फुटबॉल (पुरुष) विजेता: बड़वानी फुटबॉल क्लब, वाल्मीकि बड़वानी – ₹51,000 उपविजेता: पैरामाउंट बड़वानी – ₹31,000 कबड्डी (महिला) विजेता: रणजीत क्लब – ₹51,000 उपविजेता: मार्डन एकेडमी, अंजड़ – ₹31,000 कबड्डी (पुरुष) विजेता: आर्यन क्लब, धवली – ₹51,000 उपविजेता: रणजीत क्लब, बड़वानी – ₹31,000 एथलेटिक एवं पारंपरिक खेल नींबू रेस (महिला) प्रथम: सुश्री परिधी भायल – ₹21,000 द्वितीय: सुश्री तनिष्का वर्मा – ₹11,000 तृतीय: सुश्री मनीषा सायबा – ₹5,100 चेयर रेस (महिला) प्रथम: सुश्री आयुषी रावत – ₹21,000 द्वितीय: सुश्री सपना धनगर – ₹11,000 तृतीय: सुश्री माही वर्मा – ₹5,100 100 मीटर दौड़ (महिला) प्रथम: सुश्री लक्ष्मी वास्कले – ₹21,000 द्वितीय: सुश्री वर्षा चौहान – ₹11,000 तृतीय: सुश्री सविना सस्त्या – ₹5,100 100 मीटर दौड़ (पुरुष) प्रथम: श्री अजय आर्य – ₹21,000 द्वितीय: श्री आदर्श भावसार – ₹11,000 तृतीय: श्री निलेश चौहान – ₹5,100 रस्साकशी (महिला) प्रथम: एनसीसी पी.जी. कॉलेज, सेंधवा – ₹31,000 द्वितीय: सांदीपनी विद्यालय, सेंधवा – ₹21,000 रस्साकशी (पुरुष) प्रथम: सीरवी नवयुवक मंडल, सेगांव – ₹31,000 द्वितीय: साकेत इंटरनेशनल स्कूल, अंजड़ – ₹21,000 सहित अन्य इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, बड़वानी जिला कलेक्टर श्रीमती जयतिसिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती काजल जावला, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, नगर पालिका अध्यक्ष सेंधवा श्रीमती बसंतीदेवी यादव, नगर पालिका अध्यक्ष बड़वानी श्रीमती अश्विनी चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं खेल संयोजक श्री अजय कानूनगो सहित जिलेभर से पधारे जनप्रतिनिधिगण, जनपद एवं नगर निकाय अध्यक्षगण, सरपंच, पार्षद, पार्टी पदाधिकारी, खेल संयोजक, खेल शिक्षक, प्रतिभागी खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। ईएमएस / 25/12/2025