क्षेत्रीय
25-Dec-2025
...


*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी वर्चुअल संबोधन से गूंजा अयोध्या धाम, बड़वानी खेल मैदान बड़वानी (ईएमएस)। खरगोन–बड़वानी लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजित “सांसद खेल महोत्सव 2025” का भव्य समापन समारोह सेवा–सुशासन दिवस के अवसर पर अयोध्या धाम, फुटबॉल मैदान, बड़वानी में उत्साह, ऊर्जा एवं उत्कृष्ट खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबलों का शुभारंभ भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज सिंह तेकाम की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायी वर्चुअल संबोधन सांसद खेल महोत्सव 2025 के भव्य समापन समारोह एवं सेवा–सुशासन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का गुजरात के जूनागढ़ से प्रेरणादायी वर्चुअल संबोधन प्रसारित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के युवाओं और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भारत की उभरती शक्ति का सशक्त प्रतीक है। फाइनल मुकाबलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से संवाद के दौरान दिखी ऊर्जा, उत्साह और आत्मविश्वास को उन्होंने नए भारत की पहचान बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का युवा खेल के साथ-साथ स्टार्टअप, स्पेस, साइंस, टेक्नोलॉजी सहित हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहा है। यही युवा शक्ति आत्मनिर्भर और विकसित भारत की मजबूत नींव है। ईएमएस / 25/12/2025