- बदमाश के साथियो ने भी मचाया हंगामा - इसी स्थान पर एक साल पहले हुआ था खूनी संघर्ष भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के जहॉगिराबाद थाना इलाके में स्थित गल्ला मंडी में एक साल पहले दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण डीजीपी ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई थी। पूरी घटना की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय ने तलब की थी। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अब इसी क्षेत्र में एक बार फिर निगरानी बदमाश और उसके करीबियों ने धारदार हथियार से लैस होकर जमकर हंगामा मचाया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वीडियो में निगरानी गुंडा हुकम सिंह दोनों हाथों में तलवार लेकर लोगों के बीच दहशत फैलाता नजर आ रहा है। आरोपी हुकुम और उसके बड़ी संख्या में साथी युवकों को गालियां दे रहे है। वहीं महिलाएं भी लाठी और डंडों से लैस नजर आ रही हैं। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुचा गया। घटना की जॉच की जा रही है। थाना पुलिस के अनुसार मौके पर बल तैनात है, और हुकुम की तलाश की जा रही है। सरदार मोहल्ले में एक ही समुदाय के बीच विवाद हुआ है। रहवासियो के के मुताबिक, बीते साल तेज बाइक चलाने को लेकर भी इसी जगह विवाद हुआ था। इसमें पांच महिलाएं भी घायल हुई थीं, और कई दिन तक हालात तनावपूर्ण रहे थे। जुनेद / 25 दिसंबर