- नगरीय प्रशासन में नौकरी लगवाने का दिया था झांसा भोपाल(ईएमएस)। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का करीबी बताकर एक आरोपी द्वारा दिव्यांग युवक के साथ बीस हजार रुपए की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिये पहचान बढ़ाने के बाद पीड़ित को नगरीय प्रशासन में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और रकम मिलने के बाद उसका फोन उठाना बंद कर दिया। फरियादी ने इसकी लिखित शिकायत थाना हबीबगंज में की गई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। अपनी शिकायत में दिव्यांग फरियादी शिव कुमार ठाकरे ने बताया की वह सिवनी का रहने वाला हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पहचान दीपक कुर्मी नाम के व्यक्ति से हुई थी। आरोपी ने स्वयं ही उसे कॉल कर संपर्क करते हुए अपना परिचय मंत्री का पीए के रूप में दिया। बातचीत होने पर शिव कुमार ने उससे नौकरी दिलाने की बात कही इस पर आरोपी ने उसे विश्वास दिलाया कि वह उसकी नौकरी नगरीय प्रशासन विभाग में लगवा देगा। साथ ही कहा की इसके लिए उसे बीस हजार रुपए खर्च करने होगें। नौकरी पाने की चाहत में शिव कुमार ने इधर-उधर से रकम उधार लेकमर दो बार में 10-10 हजार रुपए कर ऑन लाइन ट्रांसफर किए। रकम खाते में पहुंचते ही आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इतना ही नहीं उसके नंबर को भी ब्लॉक कर दिया। दूसरे नंबर से कॉल करने पर वह उसके साथ दुर्व्यवहार करता है। परेशान होकर पीड़ित ने भोपाल आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की। जुनेद / 25 दिसंबर