देवरी/सागर (ईएमएस)। देवरी नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में सर्दियों के मौसम को देखते हुए नगर के समाजसेवी में आकाश सेठ वस्त्रालय देवरी, एवं एड.प्रदीप जोशी के सौजन्य से प्राप्त ऊनी स्वेटर प्राथमिक शाला धुलतरा में बाटी गई । जहाँ पर विद्यालय में लगभग 25 बच्चों को ऊनी स्वेटर प्रदान की गई। एवं विद्यालय में पदस्थ शिक्षक अविनाश जैन और शिक्षिका सुमित्रा त्रिपाठी ने स्वेटर वितरण के दौरान ख़ुशी जाहिर की और नेक काम के लिए आभार व्यक्त किया । इस दौरान उमाशंकर तिवारी बलराम कटारे अशोक नेमा प्रदीप जोशी संजय जैन एवं सचिव प्रमोद चौबे आदि उपस्थित रहे । इसके उपरांत समस्त समाजसेवी टीम जीपीएस स्कूल ग्राम कंजेरा पहुंची ।जहाँ पर लगभग 41 स्कूली छात्र छात्राओं को ऊनी स्वेटर बांटी गई। कंजेरा स्कूल के शिक्षक सुरेंद्र राजपूत एवं भावना दुबे ने बच्चों से रोचक कवितायेँ सुनबाई। निखिल सोधिया/ईएमएस/25/12/2025