क्षेत्रीय
25-Dec-2025


नरसिंहपुर, (ईएमएस)। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान- आईटीआई नरसिंहपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष श्रीमती संध्या कोठारी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों और बाल कल्याण समिति में आने वाले प्रकरणों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह होने से विकसित समाज का निर्माण नहीं हो सकता। बाल विवाह को रोकने के लिए हम सभी को जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग की मदद करनी चाहिए। बाल विवाह जैसी कुप्रथा व कुरीति को जिले से समाप्त होना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राधेश्याम वर्मा ने विद्यार्थियों और स्टाफ को बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई। श्री अमृताश दुबे ने विद्यार्थियों को शासन द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, 1090 एवं वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दी। श्री आशीष विश्वकर्मा ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संचालित महिला सशक्त वाहिनी कक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कक्षा 12 वीं पास बालिकाओं के लिए पुलिस भर्ती के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कक्षाएं महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर में संचालित की जा रही है। इस कक्षा के माध्यम से लिखित एवं फिजिकल परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। इसके अलावा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस आदि भी सिखाया जा रहा है। बाल संरक्षण अधिकारी श्री सौनिध्य सराठे ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह के लिए निर्धारित आयु एवं कानून का उल्लंघन के करने पर दंड के प्रावधानों से अवगत कराया। ईएमएस/राहुल वासनिक/ 25 दिसंबर 2025