गुना (ईएमएस)| जिले में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से मिटाने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चांचौड़ा क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। गुरुवार सुबह पुलिस, राजस्व और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने चांचौड़ा थाना अंतर्गत ग्राम भानपुरा स्थित कंजर डेरों पर अचानक दबिश दी। प्रशासन की इस सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हडक़ंप मच गया। दबिश की भनक लगते ही आरोपी मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने उनके काले कारोबार के ठिकाने को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और एसडीएम चांचौड़ा रवि मालवीय व एसडीओपी मनोज कुमार झा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम ने जब भानपुरा के ऊपरी और निचले डेरों की घेराबंदी की, तो वहां बड़ी-बड़ी टंकियों और ड्रमों में शराब बनाने के लिए तैयार किया गया करीब 5,600 लीटर लहान बरामद हुआ। बाजार में इस लहान की कीमत लगभग 5.60 लाख रुपये आंकी गई है, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही शराब बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अवैध भट्टियों, हौज और अन्य उपकरणों को भी प्रशासन ने पूरी तरह जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके से 121 लीटर हाथभट्टी से तैयार कच्ची शराब भी बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 24 हजार रुपये है। पुलिस ने कुल 5.84 लाख रुपये का माल जब्त और नष्ट करते हुए शराब के इस अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं (34(1)ए, 34(1)एफ और 34(2)) के तहत दो अलग-अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज किए हैं। इस बड़ी कार्रवाई को सफल बनाने में तहसीलदार मयंक खमरिया, आबकारी अधिकारी दीपक करोसिया, चांचौड़ा थाना प्रभारी मनोज मेहरा, नायब तहसीलदार कुलदीप जादौन और बीनागंज चौकी प्रभारी अजयप्रताप सिंह सहित तीनों विभागों के बल की सराहनीय भूमिका रही। - सीताराम नाटानी