बेगूसराय, (ईएमएस)। बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदीरी-4 पंचायत के रचयाही बहियार में बेखौफ अपराधियों ने एक अज्ञात युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और शव को सरसों के खेत में फेंक दिया। इस जघन्य वारदात से सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब देर शाम ग्रामीण शौच के लिए सरसों के खेत की ओर गए। खेत में युवक का शव पड़ा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और तत्काल इसकी सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-1 आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में मटिहानी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने सरसों के खेत से युवक का शव बरामद किया, जिसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है, जिससे हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है और गुमशुदगी से जुड़ी रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक का पहले अपहरण किया गया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या की गई। संतोष झा- २५ दिसंबर/२०२५/ईएमएस