क्षेत्रीय
25-Dec-2025


- पार्टी कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन उल्हासनगर, (ईएमएस)। आगामी 15 जनवरी को उल्हासनगर महानगरपालिका का चुनाव होने वाला है। सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों का चयन, पार्टियों के साथ गठबंधन आदि को लेकर रणनीति बना रहे हैं। इस बीच उल्हासनगर में कई भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शिवसेना (शिंदे) के साथ युति के पक्ष में नहीं हैं और खबर ये भी है कि गुरुवार को पार्टी कार्यालय में कई पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष राजेश वधरिया को अपनी भावनाओं से अवगत करवाया और इस दौरान हुई बहस के बाद आक्रोशित कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी कार्यालय में धरना पर बैठ गए। कहा जा रहा है कि शिवसेना (शिंदे) ने टीम ओमी कालानी के साथ गठबंधन किया हुआ है जो भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को मंजूर नहीं है। इसलिए वे शिवसेना के साथ युति नहीं चाहते हैं। आपको बता दें कि भाजपा के दिग्गज नेता कहे जाने वाले जमनु पुरुस्वानी, प्रकाश माखीजा, महेश सुखरामानी आदि हाल ही में भाजपा छोड़ टीम ओमी कालानी में शामिल हो गए हैं जिससे भाजपा के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी खासे नाराज हैं। इसके साथ ही टीओके के प्रवक्ता कमलेश निकम द्वारा पिछले कई महीनों से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ तीखा बयानबाजी करने से भाजपाई आहात हैं और यही सब वजह है कि भाजपा के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी शिवसेना के साथ युति नहीं चाहते हैं। संतोष झा- २५ दिसंबर/२०२५/ईएमएस