क्षेत्रीय
25-Dec-2025
...


० भाजपा सरकार पीएम आवास का दूसरा क़िस्त क्यो नही दे रही? गरीब आदमी घर से बेघर रायपुर (ईएमएस)। पीएम आवास योजना शहरी औऱ ग्रामीण की हितग्राहियों को क़िस्त की राशि नही मिलने पर सवाल खड़ा करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है चुनाव में बड़े बड़े दावे किए थे 18 लाख नया पीएम आवास दिया जायेगा। मोदी की गारंटी बताया गया। हकीकत यह है पीएम आवास योजना के शहरी और ग्रामीण के स्वीकृत आवासों की दूसरी क़िस्त अब तक हितग्रहियों को नही दिया गया है।जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रो में मकान निर्माण रुक गया है। गरीब आदमी परिवार सहित किराये में या तम्बू में रहने मजबूर है। तनाव में है मकान को पूरा करने मोटी ब्याज दर में कर्ज ले रहे है। शहरी क्षेत्रों स्वीकृत आवास में निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है योजना 31 दिसम्बर को बंद हो जायेगी। इसके अलावा निजी जमीन पर बैंक लोन लेकर मकान बनाने वालों को भी ढाई लाख दिया जाता था वो भी दो साल से नही मिला है ऐसे 75 हजार से अधिक हितग्राही है। ये भाजपा सरकार की अकर्मण्यता झूठ वित्तीय अनियमितता के कारण हो रहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में तेजी से पीएम आवास बने थे पांच साल में 14 लाख 50 हजार से अधिक पीएम आवास शहरी एवं ग्रामीण का निर्माण हुआ था 8 लाख से अधिक आवास के लिए 3200 करोड़ बजट में स्वीकृत था। ढाई लाख से अधिक मकानों के निर्माण के लिए पहली दूसरी क़िस्त दे दी गई थी। भाजपा सरकार उन मकानों के लिए तीसरी क़िस्त नही दे रही है। भाजपा को पीएम आवास के हितग्राहियों को बताना चाहिए उनकी क़िस्त क्यो रोकी गई? जिनका मकान अधूरा है वो कहाँ रहेंगे? कर्ज लेंगे तो चुकाएंगे कैसे? जिन्होंने बैंक से कर्ज लेकर मकान बनाया है उनको ढाई लाख कब मिलेगा? कांग्रेस मांग करती है भाजपा सरकार तत्काल पीएम आवास योजना की क़िस्त राशि एक मुश्त हितग्राहियों को दे जिसे उनका अधूरा मकान पूरा हो। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/25 दिसम्बर 2025