क्षेत्रीय
25-Dec-2025


जल संचय अभियान के तहत जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में जिले में हो रहे बोरी बंधान के कार्य नरसिंहपुर, (ईएमएस)। जिले में जल संचयन अभियान के तहत जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में बोरी बंधान के कार्य किए जा रहे हैं। यह कार्य मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर की विभिन्न संस्थाओं और आम नागरिकों की सहभागिता से किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड सांईखेड़ा में दुधी नदी में 101 बोरी बंधान और ग्राम उकासघाट की उमर नदी में 83 बोरी बंधान का कार्य किया गया। बोरी बंधान के माध्यम से बहते जल को रोककर भू- जल स्तर में बढ़ोत्तरी करना, आसपास के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। अभियान के तहत विकासखंड सांईखेड़ा के सेक्टर क्रमांक एक नवांकुर संस्था वृन्दावन जन कल्याण समिति तूमड़ा एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति तूमडा के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के तत्वाधान में दुधी नदी में 101 बोरियों का बंधान किया गया। इस कार्य में जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा, विकासखण्ड समन्वयक सुश्री स्मिता दांडे, परिषद की नवांकुर संस्थाओं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, सीएम सीएलडीपी पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं व छात्र-छात्रों, सामाजिक सहित नागरिकों ने अपनी सहभागिता दी। इसी तरह सेक्टर उकासघाट में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति उकासघाट एवं सीएम सीएलडीपी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के तत्वाधान में ग्राम उकासघाट की उमर नदी में निकट 83 बोरियों का बंधान बनाया गया। यह कार्य विकासखण्ड समन्वयक सुश्री स्मिता दांडे, नवांकुर संस्था हरदौल जन सेवा समिति बसुरिया, नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भमका, पाठ्यक्रम के परामर्शदाता सहित ग्रामीणजनों ने अपनी सहभागिता दी। ईएमएस/राहुल वासनिक/ 25 दिसंबर 2025