क्षेत्रीय
25-Dec-2025


छह माह से अधूरी पड़ी पुलिया में आए दिन हो रहे हादसे, शिकायतों को भी किया गया नजर अंदाज छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नगर निगम की लापरवाही का हर्जाना एक महिला को अपनी जान से हाथ धोकर चुकाना पड़ा। दरअसल वार्ड नंबर १५ नरसिंगपुर नाका के समीप अधूरी पड़ी पुलिया पिछले कई दिनों से हादसों की मुख्य वजह बनी हुई है। पुलिस निर्माण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा कई बार नगर निगम से लिखित रूप से शिकायत भी की गई है लेकिन लापरवाही के चलते नगर निगम की टीम ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके खामियाजा महिला को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। बताया जा रहा है कि गांधीगंज निवासी शीलू पति अतुल महेश्वरी (५३) गुरूवार की सुबह अपनी पडोसी सुनीता राठी के साथ स्कूटी पर योगा क्लास के लिए निकली थी। जैसे ही महिला की स्कूटी पुलिया के समीप से गुजर रही थी। पुलिया में गिट्टी पड़ी होने की वजह से स्कूटी अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित स्कूटी को पीछे की ओर से आने वाले एक आयसर क्रमांक जेके ०६ सी ०४२८ ने टक्कर मारी, इस हादसे में महिला की मौत हो गई। वहीं सुनीता राठी को गंभीर चौटे आई स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया में गिट्टी होने की वजह से वाहन अनियंत्रित हुआ और हादसे का शिकार हुआ। राजनीति खींचतान में अधूरी पड़ी पुलिया नरसिंगपुर नाका के समीप अधूरी पड़ी पुलिया राजनीति खींचतान में अधूरी पड़ी हुई है। भाजपा के ही दो गुट में से एक गुट पुलिया निर्माण कराना चाहता है लेकिन दुसरा गुट पुलिस निर्माण के विरोध में है। दोनों ही गुटों की खींचतान के चलते निर्माण अधूरा पड़ा है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगताना पड़ रहा है। नाले में कर लिया गया कब्जा स्थानीय लोगों ने बताया है कि पुलिया के बगल से करण घई ने मकान निर्माण किया है। निर्माण कार्य दौरान उन्होंने नाले पर कब्जा करते हुए मकान का निर्माण किया है। जिसके चलते नाले का स्वरूप छोटा हो गया है। इसी वजह से क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा पुलिया निर्माण होने पर आपत्ति जताते हुए पहले करण घई द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा कर पुलिया निर्माण की बात कहीं जा रही है। लेकिन दूसरा पक्ष इसके विरोध में है। इस वजह से राजनीति टसल में यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। फोन पर बंद हो जाता है काम स्थानीय निवासी अशोक श्रीवास्तव ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों पहले पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन किसी का फोन आते ही कार्य को जगह पर अधूरा ही छोड़ दिया गया। बार बार काम को रूकवाया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि हमारे द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की गई है जिसे बंद कराने के लिए हमारे ऊपर दवाब बनाया जा रहा है लेकिन जब काम शुरू ही नहीं हो रहा तो हम शिकायत कैसे बंद कराएं। कांग्रेस का आरोप सांसद, महापौर व आयुक्त ने ली महिला की जान फोटो नगर पालिक निगमके कार्य जनता को सुविधाएं नहीं, बल्कि मौत दे रहे हैं। क्योंकि ननि के माध्यम से सांसद अपनी राजनीति चमका रहे हैं, जिसने एक महिला की जान ले ली। प्रत्यक्ष रूप से यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है जिसके लिए फोन कर काम रूकवाने वाला सांसद... सांसद के कहने पर काम रोकने वाला नगर निगम कमिश्नर.. महापौर इसके लिए दोषी है। जिनके विरुद्ध तत्काल आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाना चाहिए। यह आरोप कांग्रेस ने लगाए है। घटना के बाद कांग्रेस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन किया। जहां उन्होंने कहा कि नरसिंगपुर रोड शॉपिंग जोन के ठीक सामने एक नाला का निर्माण होना है। जिसके लिए मुख्य सडक को बीच से गोदा गया और उसका मलबा सडक पर ही फेंक दिया। इसके पश्चात से कार्य पूरी तरह बंद है और 6 माह बीत चुके हैं। भाजपा सांसद के कहने पर यह काम रोका गया था। इस अधूरे कार्य की वजह से गुरुवार को यहां एक अप्रिय सडक दुर्घटना घटित हुई जिसमें गांधी गंज निवासी शीलू माहेश्वरी की मौत हो गई। कांग्र्रेस ने नगर निगम को सौंपा ज्ञापन नरसिंगपुर नाका पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों से मिलने नगर निगम ईई हिमांशु अतुलकर पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों व कांग्रेसियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। गुस्साएं लोगों ने अधिकारी को जमकर खरीखोटी सुनाते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराएं जाने की मांग रखी वहीं कांगे्रस ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उन्हे सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ये रहे उपस्थित इस प्रदर्शन में धमेन्द्र सोनू मागो, राजीव तिवारी, अजय मैद, हंसा दाढे, किरण चौधरी, पप्पू यादव, बृजेश टिंकू राय, तरूण कराडे, शैलू सेंगर, सचिन वानखेडे, गुंजन शुक्ला, राहुल मालवीय, जाकिर परवेज, दीपा यादव, एकलव्य यहाके, मुकेश उपाध्याय, नितिन उपाध्याय, राहुल दुबे, राजेन्द्र नाथ, राजेश चौधरी, शैलेष ठाकुर, राजेश सोनी, चौधरी पुष्पेन्द्र सिंह, दीपक वाजपाई, राकेश मरकाम, जगदम्बा वर्मा, अशोक राठी व पप्पू पाल, राजेन्द्र शर्मा, सहित बडी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे। इनका कहना है संबंधित ठेकेदार को पुलिया निर्माण के निर्देश दिए गए है। सोमवार से पुलिया निर्माण कार्य शुरू कर जल्द से जल्द पुलिया बनाई जाएगी। हिमांशु अतुलकर ईई नगर निगम ईएमएस/मोहने/ 25 दिसंबर 2025