राष्ट्रीय
25-Dec-2025


नई (दिल्लीईएमएस)। बांग्लादेश की निर्वासित पीएम शेख हसीना ने एक बड़ा बयान दिया है। क्रिसमस पर अपने संदेश में शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की अस्थाई सरकार, जो अवैध रूप से सत्ता पर काबिज हुई है, सभी धर्मों और समुदायों के लोगों को अपने-अपने धर्मों का पालन करने की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप कर रही है। शेख हसीना ने अपने संदेश में आगे कहा कि बांग्लादेश में विशेषकर गैर-मुसलमानों पर अत्याचार किया जा रहा है। इसने धार्मिक अल्पसंख्यकों को जलाकर मारने जैसी भयावह मिसालें भी कायम की हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि बांग्लादेश के लोग इस अंधकारमय समय को अब और जारी नहीं रहने देंगे। सुबोध/ २५ -१२-२०२५