राष्ट्रीय
25-Dec-2025


बेंगलुरु (ईएमएस)। कर्नाटक कांग्रेस में चल रहे नेतृत्व संकट के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक के बाद शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने कभी सिर्फ मंच से भाषण देकर घर लौटने तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि पार्टी के लिए हर तरह का काम किया है। शिवकुमार ने मीडिया से कहा, “हम चाहे किसी भी पद पर हों, सबसे पहले पार्टी कार्यकर्ता हैं। मैंने पार्टी के झंडे एक कार्यकर्ता के रूप में भी लगाए हैं और पार्टी अध्यक्ष रहते हुए भी। मैंने पोस्टर चिपकाए हैं, सफाई की है और कांग्रेस के लिए जरूरी हर काम किया है।” उन्होंने दोहराया कि उन्होंने खुद को केवल भाषण देने तक सीमित नहीं रखा, बल्कि संगठन में हर स्तर पर काम किया है। उनके ये बयान पार्टी के भीतर जारी नेतृत्व खींचतान को लेकर नई बहस को जन्म दे सकते हैं। जब उनसे पूछा गया कि पार्टी से उन्हें उनके काम के बदले क्या मिल रहा है, तो शिवकुमार नाराज़ नजर आए। उन्होंने मीडिया को चेतावनी देते हुए कहा, “आप वही रिपोर्ट करें जो मैं कहता हूं। मैं आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए बाध्य नहीं हूं।” एआईसीसी अध्यक्ष खड़गे के उस बयान पर कि आंतरिक पार्टी मामलों को राज्य स्तर पर ही सुलझाया जाना चाहिए, शिवकुमार ने कहा कि वरिष्ठ नेता संगठन का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा, “दिल्ली जाने की मेरी कोई योजना नहीं है। अगर पार्टी बुलाएगी, तभी जाऊंगा। अगर पार्टी का काम होगा तो मैं जाऊंगा। संभव है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए बुलाया गया हो। उपमुख्यमंत्रियों को नहीं बुलाया गया है। हमें विस्तारित समिति की बैठक के लिए आमंत्रित किया जाएगा।” सुबोध/ २५ -१२-२०२५