गांधीनगर (ईएमएस)। गुजरात विधानसभा के उपसभापति जेठाभाई अहीर ने कार्यभार और अनेक जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गुजरात के कैबिनेट मंत्री जीतूभाई वाघानी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वाघानी ने बताया कि अहीर ने गांधीनगर में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी को अपना इस्तीफा सौंपा। यह इस्तीफा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा और संगठन मंत्री रत्नाकरजी की उपस्थिति में सौंपा गया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। कैबिनेट मंत्री ने अहीर को एक समर्पित नेता बताते हुए कहा कि वह पंचमहल डेयरी और एनएएफईडी सहित कई सहकारी संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। इन जिम्मेदारियों के कारण बढ़ते कार्यभार को देखते हुए, अहीर ने पहले भी कई बार पार्टी नेतृत्व को अपनी असुविधाओं से अवगत कराया था। उनके निवेदन पर विचार करते हुए पार्टी ने संवैधानिक पद से उनके इस्तीफे के निर्णय को स्वीकार कर लिया। सुबोध/ २५ -१२-२०२५