देवरी/सागर (ईएमएस)। देवरी नगर के सहजपुर तिराहे के आगे शराब दुकान के बाजू में बनी पुरानी झीन्ना की पुलिया पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है पहले साइड में बड़ा पत्थर रखा था जिससे पुलिया की साइड समझ में आती थी परन्तु पुलिया जर्जर होने के साथ ही वह साइड में रखा पत्थर भी नाले में गिर गया।अब स्थिति यह बनी हुई है कि गंदगी झाड़ आदि के चलते जर्जर पुलिया की साइड भी नहीं दिखती और पुलिया बहुत पुरानी हो जाने के चलते जर्जर ओर जगह जगह दरारें आ गई है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है ।स्थानीय रहवासियों ने बताया पुलिया अत्यंत जर्जर स्थिति में बनी हुई है प्रशासन को आगे आकर पुलिया को दुरुस्त करवाए अन्यथा बड़ी दुर्घटना घटते देर न लगेगी। ईएमएस/ मोहने/ 25 दिसंबर 2025