क्षेत्रीय
25-Dec-2025


कार्यक्रम : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अटल स्मृति पर्व कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित दमोह (ईएमएस)। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं श्रद्धेय नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, दमोह में अटल स्मृति पर्व के अंतर्गत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राहुल सिंह जी (सांसद, लोकसभा दमोह) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सदानंद गौतम (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी, दमोह) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने की। मंचासीन प्रमुख अतिथियों एवं पदाधिकारियों में पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत छाबड़ा, विद्यासागर पांडे, राजेंद्र सिंघई, जिला महामंत्री अरुण तिवारी, रामेश्वर चौधरी, महेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, संजय यादव, अमित बजाज, मनीष तिवारी, राघवेंद्र परिहार, जिला मंत्री श्रीमती श्यामा उरेती, भारत यादव, जिला मीडिया प्रभारी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिंस जैन, कार्यालय मंत्री देवकीनंदन पटेल, सह कार्यालय मंत्री दिलीप चौरसिया, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, रमाकांत वाजपेई, सुरेंद्र तोमर, बृजेश सिंह, दान सिंह शामिल रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन, विचारों एवं राष्ट्रसेवा पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अटल जी की कविताओं का वाचन भी किया गया। स्ढ्ढक्र विषय पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं दमोह जिला प्रभारी सदानंद गौतम ने अपना प्रेरक उद्बोधन दिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा। कार्यक्रम में दमोह लोकसभा सांसद आदरणीय राहुल सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन में दमोह विधानसभा के समस्त भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और अटल जी के विचारों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भाजपा दमोह विधानसभाके पदाधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम बोधिपुरा सुना सिंगपुर में राजा बाबा मड़ई महोत्सव का आयोजन देवरी क्षेत्र के विलुप्त ग्राम बोधिपुरा सुना सिंगपुर में राजा बाबा मड़ई महोत्सव में मुख्य अतिथि दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक पंडित बृज बिहारी पटेरिया शामिल हुए, जहां मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा देव राजा बाबा का पूजन विधि विधान से किया गया, इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सांसद एवं विधायक का स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक पंडित बृज बिहारी पटेरिया ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण करने का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराने की बात कही, इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों द्वारा विधायक का विशेष स्वागत सत्कार किया इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि इस कार्यक्रम में किसान हमारा स्वागत कर रहे हैं और अचानक इतनी बड़ी संख्या में किसान हमारा स्वागत करने के लिए यहां पहुंच गए इसका क्या कारण है मन में विचार आया कि पिछले दिन जो घटनाक्रम हुआ तब मुझे समझ में आया की जिस बात को मैंने उठाया उसी कारण से सभी किसान पीडि़त थे और मैं आप लोगों का प्रमाण पत्र चाहता हूं अगर मैंने जो किया वह सही किया तो तालियां और अगर जो मैंने किया वह गलत किया तो गालियां। लोग कहते हैं कि आपने पटवारी के साथ अभद्रता की ,उन्होंने सांसद राहुल सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि सांसद जी वह पटवारी जिस हल्के में रहा उसने वहां के किसानों को नाकों चने चबा दिए इस घटना के पहले वह भी दो बार बदतमीजी कर चुका है वह, बात बहुत लंबी हो जाएगी । ईएमएस/ मोहने/ 25 दिसंबर 2025