क्षेत्रीय
25-Dec-2025


दमोह (ईएमएस)। लघु उद्योग भारती दमोह इकाई एवं वी.जे.एस. (विश्व जैन संगठन) के संयुक्त तत्वावधान में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) योजनाओं को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दमोह जैसे जिले के उद्योगपतियों, छोटे व्यापारियों एवं नए उद्यम स्थापित करने के इच्छुक युवाओं को शासन की योजनाओं की सही और व्यावहारिक जानकारी देना रहा।इस अवसर पर सम्माननीय जिलाधीश महोदय का विशेष मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायी संदेश प्राप्त हुआ। जिलाधीश महोदय ने कहा कि शासन की मंशा है कि दमोह जैसे विकासशील जिलों में अधिक से अधिक स्थानीय उद्योग स्थापित हों, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ें और युवाओं को अपने ही जिले में काम मिले। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में सम्माननीय निरंजन जी का उद्बोधन मुख्य आकर्षण रहा। उन्होंने बताया कि दमोह जैसे जिलों को शासन द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी, ब्याज में छूट, बिजली शुल्क में रियायत, भूमि एवं प्लॉट आवंटन में विशेष सुविधा दी जाती है। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि वे सही जानकारी और सरकारी पोर्टल का उपयोग कर कम पूंजी में भी उद्योग प्रारंभ कर सकते हैं। वी.जे.एस. (विश्व जैन संगठन) के अध्यक्ष डॉ. सतेंद्र जैन ने समाज के युवाओं से स्वरोजगार को अपनाने और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। ईएमएस/ मोहने/ 25 दिसंबर 2025