क्षेत्रीय
25-Dec-2025


मनमानी : जनपद हटा के खमरगौर माध्यमिक शाला का मामला दमोह (ईएमएस)। एक और जहां सरकार शासकीय स्कूलों में छात्रों के लिए मध्यान भोजन की व्यवस्था करके छात्रों को रुचिकार भोजन वितरण कर छात्र-छात्राओं को स्कूल में ही दोपहर का भोजन उपलब्ध करा रही है, वहीं दूसरी ओर स्कूलों में मध्यान भोजन वितरण करने वाले कुछ समूह के संचालक छात्रों के मुहं से निवाला छीनकर अपनी तिजोरिया भरने का कार्य कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला ग्राम खमरगौर के मिडिल स्कूल में देखा जा सकता है प्राप्त जानकारी अनुसार खमरगौर के मिडिल स्कूल में छात्रों की दर्ज संख्या 171 है इन छात्रों के लिए मध्यान भोजन वितरण करने की जिम्मेदारी ग्राम के ही जय बजरंग सह सहायता समूह के हाथों में सौंपी गई है, स्कूल में अध्यरात छात्रों ने बताया कि हमारे स्कूल में मेनू मुताबिक मध्यान भोजन नहीं परोसा जाता है, हम लोगों को पुलाव एवं राजमा की सब्जी तो कभी मिली ही नहीं हैं, गौरतलब है कि शासन के नियम मुताबिक सात दिवस में हर एक दिन अलग-अलग मध्यान भोजन छात्रों को दिया जाना सुनिश्चित किया गया है लेकिन शायद ही कहीं पर नियम मुताबिक मध्यान भोजन दिया जाता हो, कुछ ग्रामीण जनों ने बताया कि यह बात सच है कि स्कूल में मध्यान भोजन शासन के नियम अनुसार वितरण नहीं किया जाता है समूह के संचालक अपने मन मुताबिक मध्यान भोजन वितरण करते हैं, अक्सर देखा गया है कि स्कूलों में छात्रों की संख्या तो सैकड़ो की तादाद में होती है लेकिन इन छात्रों को मध्यान भोजन समूह के मुखिया दो थैलों में भर के ले जाते हैं, यहां पर विचारणीय पहलू यह है कि मान लीजिए की स्कूल में 171 छात्र हैं इन छात्रों के लिए क्या? दो थेलों में ले जाया गया मध्यान भोजन पर्याप्त है? शासन भले ही छात्रों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए मध्यान भोजन के रूप में पौष्टिक आहार मुहैया करा रही हो, लेकिन मध्यान भोजन वितरण करने वाले समूह वह पौष्टिक आहार छात्रों तक पहुंचाते भी हैं या नहीं? शासन और प्रशासन को इसकी भी निगरानी करनी चाहिए, ज्ञात हो की समय-समय पर ग्रामीण जनों द्वारा जय बजरंग सह सहायता समूह द्वारा मिडिल स्कूल में वितरण किए जाने वाले मध्यान भोजन में व्याप्त अनियमिकताओं की शिकायतें भी की जाती रही है लेकिन इसके बावजूद भी समूह द्वारा मध्यान भोजन वितरण में कोई सुधार नहीं किया गया एवं मेनू अनुसार भोजन वितरण नहीं किया जाना अनियमितताओं को उजागर कर रहा है, इस पूरे मामले पर जब स्कूल के प्रधान अध्यापक एवं समूह के मुखिया से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। ईएमएस/ मोहने/ 25 दिसंबर 2025