राज्य
25-Dec-2025
...


:: मालवीय नगर से खजराना और स्टार चौराहा तक चल रहे निर्माण कार्यों का किया स्थल निरीक्षण; यातायात सुगमता पर जोर :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आज प्रातः शहर के विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा कर निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों और सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। इस प्रशासनिक भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री नरेश जायसवाल, उप यंत्री पराग अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के तकनीकी अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आयुक्त यादव ने सर्वप्रथम मालवीय नगर गली नंबर-2 में निर्माणाधीन सड़क का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने यहाँ कार्य की गुणवत्ता, सड़क की लेवलिंग और कार्य पूर्ण होने की समय-सीमा की विस्तृत समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए पूर्व में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद अब सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरणों में है। आयुक्त ने निर्माण स्थल पर मौजूद इंजीनियरों को निर्देशित किया कि लेवलिंग का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि वर्षाकाल में जलभराव की स्थिति निर्मित न हो। इसके उपरांत आयुक्त ने मास्टर प्लान के अंतर्गत खजराना चौराहा से जमजम चौराहा, जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तथा स्टार चौराहा से एडवांस एकेडमी तक निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन महत्वपूर्ण मार्गों पर निर्माण सामग्री की प्रयोगशाला रिपोर्ट की जानकारी ली और कार्य की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और तेज करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निर्माण कार्य के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों और वाहन चालकों को यातायात की समस्या न हो, इसके लिए समुचित डायवर्जन और सुरक्षा संकेतक लगाए जाएं। निरीक्षण के समापन पर आयुक्त यादव ने स्पष्ट किया कि सभी विकास कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण किए जाएं ताकि नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात की सुविधा जल्द से जल्द मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यों में लापरवाही या गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से साइट विजिट करने और कार्य की प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। प्रकाश/25 दिसम्बर 2025 संलग्न चित्र - इंदौर। शहर में चल रहे विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश देते निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव।