बिलासपुर (ईएमएस)। गांधी चौक स्थित मिनी स्टेडियम में अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आज भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह आयोजन अग्रवाल समाज के युवाओं को एकजुट करने और खेल भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज सदैव सेवा और सद्भाव का प्रतीक रहा है और यह प्रतियोगिता समाज में एकता को और मजबूत करेगी। साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में जीत-हार से अधिक खेल भावना महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि गांधी चौक का मिनी स्टेडियम स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत निर्मित हुआ है और उन्हें गर्व है कि उनके विभाग से जुड़े इस कार्य का लाभ युवाओं को मिल रहा है। क्रिकेट का बढ़ता क्रेज आने वाले समय में युवाओं के लिए उज्ज्वल भविष्य के नए अवसर खोलेगा। उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने खिलाडयि़ों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई। अग्रवाल सभा अध्यक्ष शिव अग्रवाल, सचिव सुनील सोथलिया सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अग्रोहा मित्र मंडल द्वारा साहू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी एवं पूर्व सांसद लखनलाल साहू भी मंचासीन रहे। अतिथियों ने अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। एपीएल के पहले मुकाबले में एलाइड स्क्वाड ने इंद्रप्रस्थ सुपर किंग को तीन विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। एलाइड स्क्वाड के आयुष अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में अयोध्या चेरियट ने राइजिंग स्टार को 41 रन से पराजित किया, जिसमें कृष अग्रवाल मैन ऑफ द मैच रहे। आयोजक अंशुमान जाजोदिया ने बताया कि यह एपीएल का पहला संस्करण है, जो चार दिनों तक चलेगा। रविवार को सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले जाएंगे, साथ ही पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 26 दिसंबर 2025