क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


कांकेर(ईएमएस)। जिले के ग्राम कानागांव में 20 दिसंबर को शीतला माता मंदिर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आगजनी किए जाने की घटना ने क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एफआईआर दर्ज की और मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों और आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिसमें यह जानकारी सामने आई कि एक बाहरी व्यक्ति को गांव और मंदिर के आसपास संदिग्ध हालत में देखा गया था। पुलिस हुलिया और कद-काठी के आधार पर आरोपी की तलाश कर ही रही थी कि 24 दिसंबर को ग्राम पेवारी स्थित शीतला माता मंदिर में भी इसी तरह की आगजनी की घटना सामने आ गई। लगातार दो मंदिरों में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी अंतागढ़ रमेश कुमार जायसवाल और उपनिरीक्षक आलोक सुबोध के नेतृत्व में दो विशेष टीमें गठित कीं। दोनों टीमों ने आसपास के क्षेत्रों में गहन पूछताछ और पतासाजी की। पुलिस जांच में यह सामने आया कि कानागांव और पेवारी दोनों घटनाओं में आरोपी की कद-काठी एक समान है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को ग्राम बड़ेपेजोंडी के पास से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम देवधर तारम (53 वर्ष) पिता नोहर सिंह तारम, निवासी ग्राम बनगांव, थाना कोतवाली, जिला बालोद बताया। आरोपी ने कानागांव और पेवारी दोनों शीतला माता मंदिरों में आगजनी करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जमानत नहीं मिलने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। ईएमएस(राकेश गुप्ता)26 दिसम्बर 2025