क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। गुरुवार से नगर में प्रारंभ पांच दिवसीय नि:शुल्क कथक नृत्य कार्यशाला का प्रथम दिवस अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ पंडित देवेंद्र गोस्वामी—राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक एवं संगीतकार—द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय शास्त्रीय नृत्य और संगीत की समृद्ध परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कथक कला के सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में रायगढ़ के वरिष्ठ चित्रकार मनोज श्रीवास्तव भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में भारतीय शास्त्रीय नृत्य को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताते हुए नई पीढ़ी को इससे जुडऩे का आह्वान किया।कार्यशाला के प्रथम दिवस में प्रतिभागियों को कथक नृत्य के सूक्ष्म और बारीक अंगों से परिचित कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान तत्कार, हस्तक एवं कथक के मूल स्वरूप की व्यावहारिक जानकारी दी गई, जिसे सीखने में प्रतिभागियों ने विशेष रुचि दिखाई। अभ्यास सत्र के दौरान नृत्यप्रेमियों में उत्साह और अनुशासन देखने को मिला। इस नि:शुल्क कथक नृत्य कार्यशाला का संचालन वसंती वैष्णव एवं ज्योति बोहिदार वैष्णव द्वारा किया जा रहा है, जो रायगढ़ घराने की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगनाएं हैं। आयोजकों के अनुसार यह कार्यशाला आगामी पाँच दिनों तक निरंतर आयोजित की जाएगी, जिसमें नगर के अनेक नृत्यप्रेमी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कथक नृत्य की शास्त्रीय परंपरा को जन-जन तक पहुँचाना और नई पीढ़ी को भारतीय कला एवं संस्कारों से जोडऩा है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 26 दिसंबर 2025