क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


- अटल आवास, नवधा रामायण मंच व मुरूम खदान तालाब सौंदर्यीकरण हेतु 15 लाख की घोषणा बिलासपुर (ईएमएस)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला इकाई के सौजन्य से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रदेश सहसंयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ राजेश यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा अटल के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर विधायक ने अटल आवास, नवधा रामायण मंच एवं मुरूम खदान तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। उनकी इस घोषणा से स्थानीय नागरिकों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हरिओम कश्यप, महामंत्री कमल पटेल, पार्षद ओमप्रकाश पांडे एवं कमला पुरुषोत्तम पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष पल्लव धार एवं सहसंयोजक थानूराम साहू ने किया। जिला कार्यसमिति सदस्य आशीष बकरए, दिनेश श्रीवास, गणेश प्रसाद साहू, नरेश लालपुरे, सुनील राय, पार्थो चक्रवर्ती, सुरेश पटेल, नानकचंद्र पांडे, लक्ष्मी श्रीवास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर 200 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया, जो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा। अंत में अतिथियों एवं उपस्थितजनों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में अटल जी के विचारों, सुशासन एवं जनकल्याण के आदर्शों को अपनाने का संकल्प भी लिया गया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 26 दिसंबर 2025