क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ (पंजीयन क्रमांक 249) के तत्वावधान में 24 दिसंबर को भोजनावकाश के दौरान समाज कल्याण संचालनालय, माना कैंप रायपुर में कर्मचारी, अनियमित एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विभाग अध्यक्ष स्तर पर परामर्शदात्री समिति की बैठक आहूत किए जाने सहित विभिन्न लंबित मांगों के निराकरण की मांग उठाई गई। धरना प्रदर्शन के पश्चात संघ द्वारा मुख्यमंत्री, माननीय विभागीय मंत्री, मुख्य सचिव एवं विभागीय सचिव के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अनुकंपा नियुक्त सहायक ग्रेड-3 कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि समाप्त करने, लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कर आदेश जारी करने, लिपिक कर्मचारियों को समाज शिक्षा संगठक पद पर पदोन्नति एवं विभागीय परीक्षा आयोजित कर नियुक्ति, विभागाध्यक्ष कार्यालय एवं जिला स्तरीय कार्यालयों में रिक्त पदों की पूर्ति की मांग की गई। इसके साथ ही अनियमित एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वित्त निर्देश क्रमांक 31/2017 तथा कर्मचारी भविष्य निधि एवं प्रकरण उपबंध अधिनियम 1952 के तहत सामाजिक सुरक्षा, श्रम सम्मान निधि का लाभ देने तथा धमतरी सहित विभिन्न जिलों में नियम विरुद्ध लिपिक भर्ती, पदोन्नति एवं पदस्थापना की जांच हेतु राज्य स्तरीय समिति गठित करने की मांग प्रमुख रही। धरना को संघ के प्रांत अध्यक्ष पवन शर्मा, प्रदेश समन्वयक जी. आर. चंद्रा, अधिकारी प्रांत अध्यक्ष नरेश वाढेर, प्रांतीय महामंत्री हिमाचल साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आलोक जाधव, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, संरक्षक एवं प्रवक्ता नारायण बाग, रायपुर जिला अध्यक्ष रामचंद्र टांडी सहित अनेक पदाधिकारियों ने संबोधित किया। वहीं हुंकार रैली का नेतृत्व साहिल मुदलियार, शुभम भट्ट, मनोज सोना, वंदना, कुमारी छतरी, सत्यकांत दुबे, शशिकांत सोनी, विजय श्रीवास, शेखर पांडे, राजीव कस्तूरे, रामकुमार यादव, अनिल सिंह चंदेल, ज्योति पाल, आरती ठाकुर, रूपेश गुप्ता, गौरव साहू सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने किया। कर्मचारियों ने एक स्वर में मांगों के शीघ्र निराकरण की चेतावनी भी दी। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 26 दिसंबर 2025