राज्य
26-Dec-2025


देहरादून (ईएमएस)। वर्षवार भर्ती किए जाने की मांग को लेकर नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले 22वें दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर डटे रहे। नर्सिंग बेरोजगारों का कहना है कि अब तक सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि धरना स्थल पर उनसे मिलने नहीं आया है। इस अवसर पर नर्सिंग एकता मंच के अध्यक्ष नवल पंुडीर ने बताया कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस नीति या निर्णय सामने नहीं आया है, जिससे नर्सिंग बेरोजगारों में निराशा बढघ् रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार वर्षवार भर्ती को लेकर कोई स्पष्ट और ठोस नीति नहीं बना लेती, तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से संचालित किया जा रहा है। इस दौरान धरने में अनिल रमोला, प्रवेश रावत, लीला चैहान, मुकेश रमोला, भास्कर, अखिलेश, पपेंद्र सहित अन्य नर्सिंग बेरोजगार मौजूद रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/26 दिसंबर 2025