राज्य
26-Dec-2025
...


:: वीर पांडेय का कप्तानी शतक और अरिन ओझा की घातक फिरकी ने इंदौर को दिलाई खिताबी जीत :: सागर/इंदौर (ईएमएस)। कप्तान वीर पांडेय के विराट शतक और अरिन ओझा की फिरकी के मायाजाल के दम पर इंदौर ने भोपाल के किलों को ध्वस्त करते हुए एम.एम. जगदाले ट्रॉफी पर अपना अधिकार जमा लिया है। सी.टी. सरवटे स्टेडियम में खेले गए इस हाई-प्रोफाइल खिताबी मुकाबले में इंदौर ने न केवल 102 रनों की विशाल बढ़त हासिल की, बल्कि जूनियर क्रिकेट में अपनी बादशाहत का लोहा भी मनवाया। तीन दिवसीय संघर्ष के बाद इंदौर ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर चैंपियनशिप की ट्राफी अपने नाम कर ली। ग्रंथ प्रजापति का साहसिक संघर्ष, अरिन ओझा की फिरकी में उलझा भोपाल मैच के तीसरे और अंतिम दिन भोपाल ने अपनी पारी को दूसरे दिन के स्कोर 79/2 से आगे बढ़ाया। मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्रंथ प्रजापति ने एक छोर थामकर 217 गेंदों में 92 रनों की जुझारू पारी (14 चौके) खेली, लेकिन वे अपने शतक से मात्र 8 रन दूर रह गए और सोमंश शर्मा की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे। ग्रंथ के आउट होते ही भोपाल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। निचले क्रम में विराज चतुर्वेदी (31 रन) ने टिकने का प्रयास किया, लेकिन इंदौर के स्पिनर अरिन ओझा की घातक गेंदबाजी के सामने भोपाल का निचला क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। अरिन ने 43.2 ओवरों में 19 मेडन रखते हुए मात्र 38 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर भोपाल की कमर तोड़ दी। वहीं, सोमंश शर्मा ने 25 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट चटकाए और भोपाल को 258 रनों पर समेटने में मुख्य भूमिका निभाई। :: वीर पांडेय और समीर मांजे ने रखी थी जीत की नींव :: इससे पहले, इंदौर ने कप्तान वीर पांडेय के शानदार 119 रनों और समीर मांजे के 58 रनों की उम्दा पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 360 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 131 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख इंदौर की ओर मोड़ दिया था। भोपाल के देव कनौजिया और रुद्र तेंगुरिया ने 3-3 विकेट लिए, लेकिन वे इंदौर को बड़े स्कोर से रोकने में नाकाम रहे। सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण मैच के समापन पर आयोजित गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि के.एस. पित्रे (चेयरमैन, सागर डीसीए) ने विजेता इंदौर टीम को जगदाले ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर सागर डीसीए के सचिव पुष्पेंद्र सिंह, मैच ऑब्जर्वर दिनेश शर्मा और चयन समिति के सदस्य उपस्थित थे। इंदौर के कप्तान वीर पांडेय को उनके उत्कृष्ट कप्तानी शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। एमपीसीए ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सागर जिला क्रिकेट एसोसिएशन, स्थानीय प्रशासन और उत्कृष्ट मीडिया कवरेज के लिए पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। :: संक्षिप्त स्कोर :: इंदौर (पहली पारी) : 360/10 (वीर पांडेय 119, समीर मांजे 58; देव कनौजिया 3/89, रुद्र तेंगुरिया 3/114) भोपाल (पहली पारी) : 258/10 (ग्रंथ प्रजापति 92, विराज चतुर्वेदी 31, दीर्घ श्रीवास्तव 28, अहद खान 17; अरिन ओझा 4/38, सोमंश शर्मा 3/58) परिणाम : मैच ड्रॉ (इंदौर पहली पारी की बढ़त के आधार पर विजेता घोषित) प्रकाश/26 दिसम्बर 2025