क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


मंडला(इएमएस)। पुलिस अधीक्षक मंडला, रजत सकलेचा के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीजाडांडी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घेराबंदी कर एक महिंद्रा जायलो कार से भारी मात्रा में अवैध देशी और विदेशी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य चालक और उसका साथी फरार होने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार, दिनांक 25 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि जबलपुर की ओर से एक काले रंग की महिंद्रा जायलो कार (MP18T-1386) अवैध शराब लेकर मंडला की ओर आ रही है। सूचना मिलते ही बीजाडांडी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने ग्राम उदयपुर स्थित राजस्थान ढाबा के पास नाकाबंदी की। पुलिस को देख वाहन चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण कार सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया, जबकि वाहन में सवार एक अन्य युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ईएमएस / 26 दिसम्बर, 2025