गांवों में शूटिंग देखने का जबरदस्त के्रज, 300 से अधिक लोगों को मिला रोजगार छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। तामिया-पातालकोट अंचल इन दिनों फिल्मी हलचल का केंद्र बना हुआ है। भैरवी, टारगेट और आडू बुलेट रा—इन तीन तेलुगु फिल्मों की शूटिंग क्षेत्र के विभिन्न लोकेशनों पर जारी है। फिल्मों की शूटिंग से स्थानीय स्तर पर 300 से अधिक युवक-युवतियों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है। तामिया के कई जूनियर कलाकार भी इन फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं। गांवों में चल रही शूटिंग को देखने के लिए आदिवासी अंचल में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दूर-दराज के गांवों से लोग शूटिंग स्थल तक पहुंच रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में रौनक बनी हुई है। फिल्म निर्माण यूनिट को मिल रहा सहयोग मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के संवेदनशील व सहयोगी रुख के चलते साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुझान तेजी से तामिया की ओर बढ़ा है। कलेक्टर हरेंद्र नारायण एवं जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की टीम फिल्म निर्माण से जुड़ी यूनिट को हरसंभव सहयोग उपलब्ध करा रही है। फिल्म टारगेट के प्रोड्यूसर नईम शेख ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर उन्हें भरपूर सहयोग मिला है। शूटिंग से जुड़ी सभी अनुमतियां और सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो गईं। साथ ही तामिया के लोगों का सादगीपूर्ण और मिलनसार व्यवहार शूटिंग को बिना किसी व्यवधान के आगे बढ़ाने में सहायक रहा। ३०० स्थानीय लोगों को रोजगार कोलंबस मल्टीमीडिया फिल्म्स के लाइन प्रोड्यूसर उमर गुल खान, जो तीनों फिल्मों के लाइन प्रोड्यूसर हैं, ने बताया कि शूटिंग में करीब 300 स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है, जो उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। फिल्मों की शूटिंग से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। फिल्म निर्माण से जुड़े आकाश मंडराह और अमन सरवैया ने जानकारी दी कि इन तीनों फिल्मों की शूटिंग का शेड्यूल 15 जनवरी तक तय है। इसके साथ ही वर्ष 2026 के लिए भी कई नए अपकमिंग प्रोजेक्ट तामिया आ रहे हैं। इन नई फिल्मों में बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों के प्रोजेक्ट शामिल हैं, जिनकी शूटिंग तामिया के साथ-साथ पांढुर्णा और छिंदवाड़ा में भी प्रस्तावित है। राजकुमार संतोषी भी आए रहे है छिंदवाड़ा जिले में हिन्दी सिनेमा के जानेमाने फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी के भी छिंदवाड़ा आने की अटकले है। मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार संतोषी जनवरी महिने में छिंदवाड़ा आ सकते है दरअसल वे प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ प्रकाश टाटा के टाटा क्लीनिक में उपचार कराने छिंदवाड़ा आ रहे है। इस संंबंध में डॉ प्रकाश टाटा ने बताया कि हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी जनवरी महिने में उनके पास उपचार कराने आ रहे है। इस दौरान वे तामिया और पतालकोट में फिल्मों की शूटिंग के लिए लोकेशन देख सकते है जबकि छिंदवाड़ा के बाद वे कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान भी जाएंगे। बता दे कि राजकुमार संतोषी हिंदी सिनेमा के प्रतिष्ठित निर्देशकों में शुमार हैं। उन्होंने घायल, घातक, दामिनी, अंदाज अपना अपना, चाइना गेट, लज्जा, पुकार, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है। इसके अलावा डोली सजा के रखना, जानम समझा करो और फटा पोस्टर निकला हीरो जैसी फिल्मों से भी वे दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उनकी फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। ईएमएस / 26/12/2025