क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


- 6 पर्यटक जबलपुर से कान्हा के लिए आए। पर्यटकों में किशन कुमार सिंह , मीनाक्षी चतुर्वेदी , उमाशंकर सिंह , सुनैना सिंह , हर्षनी सिंह , कावेरी सिंह। टाटरी(ईएमएस)। पीएम श्री हेली योजना के तहत शुक्रवार टाटरी में हेलीकॉप्टर उतरा जिसमें कान्हा के लिए 6 पर्यटक उतरे। पर्यटकों और पायलट का स्वागत किया गया। साथ ही मीडिया ने पर्यटकों से उनकी जबलपुर से टाटरी की चॉपर यात्रा का अनुभव पूछा। पर्यटक द्वारा भाजपा की मोहन सरकार का पीएम श्री हेली यात्रा को बहुत ही कम कीमत में अच्छा और सुखद बताया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद आभार जताया । यह पीएम श्री हेली योजना पर्यटन क्षेत्र कान्हा , बांधवगढ़ , पेंच , एवं अन्य टाइगर रिजर्व क्षेत्र में प्रारम्भ हुई है। साथ ही धार्मिक क्षेत्र में भी यह सेवा शुरू की गई है जैसे उज्जैन, महाकाल, मैहर , अमरकंटक में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। टाटरी हेलीपेड में हेलीकॉप्टर उतरने के पूर्व ही मंडला प्रशासन द्वारा पूरे सुरक्षा के पूरे इतंजाम थे। अग्निशमन , मेडिकल के लिए एम्बुलेंस, पुलिस , राजस्व विभाग तैनात रहा। पर्यटकों के स्वागत के दौरान भाजपा के जनभागीदारी अध्यक्ष भरत यादव , पत्रकार शिवनारायण प्रजापति , सरपंच संजय मरकाम , उप सरपंच राम अवधिया, पटवारी धनीराम ठाकुर , अंशुल ताराम , हेलीकॉप्टर हैंडलर विकाश यादव, खटिया टी आई कैलाश चौहान एवं टाटरी चौकी के एस आई पुनीत बाजपेई एवं उनका स्टॉफ उपस्थित रहा। ईएमएस / 26 दिसम्बर, 2025