क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


जिले में नारकोटिक्स एवं नशीली दवाओं की रोकथाम हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर श्री विश्वकर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा जिले में नारकोटिक्स एवं नशीली दवाओं की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्कूलों, महाविद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों के आसपास स्थित दुकानों की भी जांच करने के निर्देश दिए गए। साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में नशीली दवाओं के दुरूपयोग के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को बंद पड़ी फैक्ट्रियों एवं कारखानों का भी सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिले में अफीम, भांग आदि की अवैध खेती की निगरानी एवं नियंत्रण हेतु कृषि विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों को लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री मनोज उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। kishor verma ems raisen