राज्य
26-Dec-2025
...


:: निगायुक्त ने किया झोन 18 का निरीक्षण; गंदगी मिलने पर परिसर सील करने और भारी जुर्माने के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने शुक्रवार को झोन क्रमांक 18 (वार्ड 64) का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान तीन इमली और नवलखा चौराहे पर प्रस्तावित सुधार कार्यों का खाका तैयार किया गया। आयुक्त ने नेमावर रोड से इंदौर शहर की ओर आने वाले और आईटी चौराहे की ओर जाने वाले लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने के विशेष निर्देश दिए, ताकि पीक ऑवर्स में लगने वाले जाम से जनता को राहत मिल सके। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य व क्षेत्रीय पार्षद मनीष शर्मा मामा एवं अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया भी मौजूद रहे। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यातायात सुगमता के लिए सड़क किनारे की बाधाओं को तत्काल हटाया जाए। निरीक्षण के दौरान तीन इमली चौराहे के समीप एक निजी खुली भूमि पर भारी गंदगी पाए जाने पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को संबंधित भू-स्वामी के विरुद्ध हैवी स्पॉट फाइन करने और सुधार न होने पर परिसर को तत्काल सील करने के निर्देश दिए। स्वच्छता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी गई है। क्षेत्रीय विकास के तहत श्मशान घाट के समीप नाले की रिटेनिंग वॉल और पिचिंग कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही नाले के पास से अवैध कब्जे हटाकर वहां पार्किंग विकसित करने और प्रवेश मार्ग पर गेट व फेंसिंग करने को कहा गया। नाले में सीवरेज मिलने की शिकायत पर लाइन की सफाई और तकनीकी सुधार के आदेश भी मौके पर ही जारी किए गए। प्रकाश / 26 दिसम्बर 2025