राज्य
26-Dec-2025
...


:: सुखमनी साहिब पाठ और कीर्तन-कथा के साथ लंगर सेवा का हुआ आयोजन, दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि :: इंदौर (ईएमएस)। वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान और साहस की स्मृति में भाजपा कार्यालय, इंदौर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सुखमनी साहिब के पाठ, भावपूर्ण कीर्तन-कथा और लंगर सेवा के माध्यम से साहिबजादों की शहादत को नमन किया गया। यह आयोजन समाज में धर्म, राष्ट्रधर्म के प्रति समर्पण, सेवा और समरसता का संदेश देने के उद्देश्य से किया गया। समारोह में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी सहित कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान युगों-युगों तक मानवता और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान रागी जत्थों द्वारा प्रस्तुत कीर्तन और कथा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। आयोजन में विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, श्रीमती मालिनी गौड़, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, हरप्रीत बक्षी सहित अनेक गणमान्य जन एवं बड़ी संख्या में सिख समाज के श्रद्धालु शामिल हुए। भाजपा कार्यालय का वातावरण पूरी तरह श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। पाठ के समापन के उपरांत विशाल लंगर सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी नेताओं और आमजन ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समाज में समरसता और एकजुटता पर बल देते हुए राष्ट्र निर्माण में सिख गुरुओं के योगदान को याद किया गया। वीर बाल दिवस के माध्यम से नई पीढ़ी को धर्म और राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध कराने का संकल्प भी लिया गया। प्रकाश/26 दिसम्बर 2025